Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस का तीखा हमला किया. हालांकि सीएम के संबोधन के दौरान भी फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस के सदस्य लगातार नारेबाजी करते दिखे. सदन में कांग्रेस की नारेबाजी के बीच सीएम ने भी कांग्रेस पर कई हमले किए. सीएम ने कहा- "मेरे जीवन का सिद्धांत है कि मैंने किसी का उधार नहीं रखा. हमेशा सूद सहित चुकाया है. देखते जाइए आगे-आगे क्या होता है."
कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उभर कर बाहर आ रही हैः सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उबर कर बाहर आ रही है. राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक ऐसे किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है. कांग्रेस भस्म होने वाली है राजस्थान से ही नहीं पूरे देश से. इनके पाप का घड़ा भर गया है, दिल्ली का परिणाम देख लेना.
4 साल बाद इनकी संख्या ना के बराबर होगीः सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा अभी सरकार का एक साल हुआ है तो विपक्ष का ये हाल है. चार साल बाद इनकी संख्या ना के बराबर होगी. सदन में ये नज़र भी नहीं आएंगे मेरी बात को लिख लीजिए. मुख्यमंत्री ने गोविंद सिंह डोटासरा को भी जवाब दिया. लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण में बिना सोचे समझे बोला जो कि उनकी आदत है.
जल जीवन मिशन को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम ने कहा- "जल जीवन मिशन उनकी सरकार के समय में अंतिम पायदान पर खड़ी थी, किसान अंतिम पायदान पर आ गया था. क्योंकि उनकी सरकार के चलते प्रदेश की जनता के घर जल पाने के सपने से वंचित हो गए थे. क्योंकि JJM में भ्रष्टाचार के साथ- साथ और सरकार का कैसा काम था सभी ने देखा है. JJM में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जो घोटाला किया है वह सबके सामने है."
यह भी पढ़ें - फोन टैपिंग को लेकर विपक्ष का हंगामा, मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस ने दलित नेता प्रतिपक्ष को बोलने से किया वंचित