Rajasthan Assembly By-Election Results 2024 LIVE: राजस्थान में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें देवली उनियारा की सीट नरेश मीणा के थप्पड़ कांड की वजह से सारे देश में चर्चा में आ गई थी. टोंक जिले की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने 41 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की. राजेंद्र गुर्जर को 1 लाख 599 वोट मिले. एक एसडीएम को 13 नवंबर के दिन तमाचा मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा 59 हजार 478 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 31385 वोट मिले.
देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े नरेश मीणा ने कांग्रेस को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचाया है. लेकिन इस उपचुनाव से उनका राजनीतिक कद बढ़ गया है. थप्पड़ कांड और अब उनके दूसरे नंबर पर रहने से प्रदेश में एक नई सियासत का जन्म हुआ है. नरेश मीणा थप्पड़कांड (Naresh Meena thappad kand) के बाद जेल में हैं.
देवली उनियारा की सीट यहां से 2023 में विधायक बने हरीश मीणा के इस वर्ष सांसद बनने से खाली हुई थी. हरीश मीणा 2018 और 2023 में लगातार दो बार देवली उनियारा सीट से विधायक चुने गए. इस साल लोकसभा चुनाव में वह टोंक सवाईमाधोपुर सीट से सांसद बन गए.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र, झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? देखें पल-पल के रिजल्ट
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE Updates:
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE : नरेश मीणा ने खूब वोट लिए
देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा जीत दर्ज नहीं सकते लेकिन उन्होंने खूब वोट लिए हैं. नरेश को 59345 वोट मिले हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE : CM भजनलाल शर्मा ने दिया धन्यवाद
Deoli-Uniara Winner: किसको कितने मिले वोट
बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर को कुल 102059 वोट मिले
दूसरे नंबर पर नरेश मीणा को मिले कुल 59345 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद को कुल 31138 वोट मिले
Deoli-Uniara Winner: भाजपा के राजेंद्र गुर्जर की जीत
भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने 40 हजार 914 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और कांग्रेस के कस्तूर मीणा को हराया है.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: 10 वें राउंड के बाद भी भाजपा ने बनाई बढ़त
देवली-उनियारा सीट से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर दसवें राउंड के बाद 27992 वोटों से आगे
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: 9वें राउंड के बाद भी भाजपा ने बनाई बढ़त
देवली-उनियारा में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर बड़ी जीत की और बढ़ रहे हैं. वो 27583 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा करीब 25 हजार वोट ले चुके हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे नंबर पर
देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 20 हजार से ज़्यादा वोट मिल चुके हैं. नरेश कांग्रेस से बागी हो कर चुनाव लड़ रहे हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: 18 हजार वोटों से बीजेपी आगे
बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 18 हजार 895 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक राजेन्द्र को 34 हजार 303 वोट मिल चुके हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को सिर्फ 15 हजार 408 वोट मिले हैं. वे दूसरे स्थान पर है. जबकि कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा 9 हजार 172 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: राजेन्द्र गुर्जर 14 हजार 438 वोट से आगे
देवली-उनियारा सीट पर अब तक 33 हजार 476 वोटों की गिनती हुई है. बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर को 20 हजार 456 वोट मिले हैं. वहीं निर्दलीय नरेश मीणा को 6 हजार 424 वोट मिले हैं. कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा को मिले 5 हजार 630 वोट.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: प्रदेश की सात सीटों पर कौन आगे कौन पीछे
1. देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे
2. रामगढ़ सीट पर बीजेपी आगे
3. चौरासी सीट पर बीएपी आगे
4. सलूम्बर सीट पर बीएपी आगे
5. झुंझुनू सीट पर निर्दलीय आगे
6. दौसा सीट पर कांग्रेस आगे
7. खींवसर सीट पर बीजेपी आगे
LIVE: राजस्थान की सभी 7 सीटों के उपचुनाव का ताजा रिजल्ट और रुझान देखने के लिए क्लिक करें
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: नरेश मीणा ने कांग्रेस को पछाड़ा
देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर 2 राउंड के बाद 6912 वोटों से आगे चल रहे है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा 4912 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है.
Rajasthan By-Election Results 2024 LIVE: टोंक में मतगणना केंद्र पर अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
टोंक जिले में जारी देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तुरंत डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया. फिलहाल वे ठीक हैं.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: नरेश मीणा तीसरे नंबर पर
पहला राउंड का अपडेट :
भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 4570 मतों से आगे
कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा को मिले 1879 मत
निर्दलीय नरेश मीणा को मिले 1730 मत
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे
देवली-उनियारा सीट से बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर 2300 वोटो से आगे हुए
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: शुरूआती रुझानों में भाजपा आगे
देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर शुरूआती रुझानों में आगे चल रहे हैं, पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती शुरू हुई
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: मेरी होगी सबसे बड़ी जीत -बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: कुल 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा
20 टेबिलों पर वोटों की गिनती हो रही है. 16 टेबिलों पर EVM मशीन हैं और 4 टेबिलों पर डाक मत पत्रों की गिनती हो रही है. इस सीट पर कुल 307 बूथों 65.32 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती
देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है. हरीश मीणा ने विधानसभा चुनाव में यहां शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन उपचुनाव में नरेश मीणा के बाग़ी होकर मैदान में उतरने से अब सीट पर कांग्रेस के लिए मुश्किलें ज़रूर होंगी.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: मतगणना शुरू
मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट बॉक्स के वोटों की गिनती होगी. बैलेट बॉक्स के मतों की गणना से इस बात का रुझान पता लगेगा कि सरकारी कर्मचारियों के मन में क्या है.
Naresh Meena: नरेश मीणा से होगा नुकसान? बीजेपी उम्मीदवार ने दिया जवाब
जब बीजेपी प्रत्याशी से सवाल किया गया कि क्या नरेश मीणा से नुकसान होगा, तो उन्होंने कहा कि हम लाभ या नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं. क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता की तरह लगातार काम करते रहेंगे.
Deoli-Uniara By-Election Results LIVE: बीजेपी ने किया सबसे बड़ी जीत मिलने का दावा
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर वोटों की गिनती शुरू होने से 1 घंटा पहले ही मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. NDTV राजस्थान से खास बातचीत में उन्होंने बीजेपी को अब तक की बड़ी जीत मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा कि जब मैं वर्ष 2013-18 तक विधायक रहा, तब मैंने उनकी सेवा की. लोगों की भावनाएं मेरे पक्ष में हैं. वो चाहते हैं कि राजेंद्र गुर्जर फिर से हमारे विधायक बनें. लोगों की इस मांग को देखते हुए पार्टी ने मुझे टिकट भी दिया. उसी हिसाब से मुझे वोट भी मिले हैं. मैं इसके लिए जनता को धन्यवाद देता हूं.'