Rajasthan By-Poll Result: राजस्थान कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. पिछले साल तक कांग्रेस यहां सत्ता में थी. लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन शनिवार को जारी हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस का यह किला धराशाई हो गया. 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस मात्र एक सीट जीत सकी, वो भी बहुत कम अंतर से. कांग्रेस की यह स्थिति तब हुई जब उपचुनाव वाली 7 में 4 सीटें कांग्रेस की ही थी. ऐसे में अपनी ही सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
नागौर की खींवसर सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त
नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई. खींवसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने 13,901 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग के अनुसार, रेवंतराम डांगा को 1,08,628, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल कोल 94,727 और कांग्रेस उम्मीदवार रतन चौधरी 5,454 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
कांग्रेस ने आरएलपी से गठबंधन नहीं करते हुए उम्मीदवार उतारा था. यह सीट आरएलपी के विधायक हनुमान बेनीवाल के नागौर सीट से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी. आरएलपी ने यहां बेनीवाल की पत्नी कनिका को उम्मीदवार बनाया, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा.
4 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस
- देवली उनियाराः 31385 वोटों के साथ कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही.
- सलूंबर- 26760 वोटों के साथ कांग्रेस को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा.
- खींवसर- 5454 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. यहां पार्टी की जमानत भी जब्त हो गई.
- चौरासी- 15915 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.
यह भी पढ़ें - राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी, 5 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस तो 1 पर BAP को मिली जीत