राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, 94 प्रत्याशी मैदान में, सबसे ज्यादा 21 कैंडिडेट दौसा में

Rajasthan By-Elections 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 94 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. शुक्रवार को अंतिम दिन सबसे अधिक 57 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खींवसर से नामांकन पर्चा दाखिल करते भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा.

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान के 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए शुक्रवार 25 अक्टूबर को नामांकन का दौर समाप्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन सबसे ज्यादा 57 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अब नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया होगी. जिसके बाद नाम वापसी के निर्धारित समय सीमा के समाप्त होने के बाद चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ लेगा. 

नामांकन के अंतिम दिन नेताओं ने की सभा

शुक्रवार को नॉमिनेशन के अंतिम दिन उपचुनाव वाले अलग-अलग सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जबकि कांग्रेस खेमे से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आए.

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. आखिरी दिन सबसे ज्यादा 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. 

राजस्थान उपचुनावः किस सीट से कितने प्रत्याशी मैदान में

दौसा में सबसे ज्यादा 21 उम्मीदवार मैदान में.
खींवसर में 15 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.
झुंझुनूं में 14 प्रत्याशियों ने भरा है पर्चा.
देवली उनियारा से 13 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा. 
चौरासी में 13 उम्मीदवार मैदान में. 
रामगढ़ में 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन.
सलूंबर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन.

दिपावली के बाद चुनाव प्रचार अभियान पकडे़गा जोर

नामांकन के बाद 28 अक्टूबर तक स्क्रूटनी होगी. 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की तारीख है. जिसके बाद 31 और एक नवंबर को दिपावली है. ऐसे में दिपावली के बाद राजस्थान में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ने की उम्मीद है. मालूम हो कि वोटिंग 13 नवंबर को जबकि काउंटिंग 23 नवंबर को होनी है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan By Election: नरेश मीणा की बगावत, देवली- उनियारा से निर्दलीय भरा पर्चा ; कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

Advertisement