'राजनीति के रोजड़ा हैं हनुमान बेनीवाल', मदन राठौड़ बोले- कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की खेत चरते हैं, तारबंदी जरूरी

Rajasthan Assembly By Elections 2024: दरअसल राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनावों के प्रचार-प्रसार में अब कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में प्रचार अभियान पूरे परवान पर है. प्रचार के साथ-साथ नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप भी तेज है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल.

Madan Rathod Attack on Hanuman Beniwal: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति अलग ही दर्जे पर पहुंच चुकी है. नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी भी खूब हो रही है. इसी कड़ी में अब राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को राजनीति का रोजड़ा बता दिया. शनिवार को खींवसर पहुंचे मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल को रोजड़ा (नीलगाय) बताते हुए लोगों से कहा कि इसकी तारबंदी जरूरी है.  

नागौर के खींवसर उप चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कुचेरा पहुंचे. जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही युवा, किसान, मजदूर, महिलाओं के लिए सरकार द्वारा 11 महीने में किए गए कार्यों को गिनाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार को लगभग 11 महीने का समय हुआ है. हमने किसानों से वादा किया था उन्हें राज्य सरकार भी किसान सम्मान निधि देगी. हमने पहली किस्त दे दी है. अब जल्द ही दूसरी किस्त भी किसानों के खाते में पहुंचने वाली है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को पांच साल में चार लाख नौकरी देने का वादा दोहराया. साथ ही कहा कि किसानों को 2027 तक दिन के समय फसल के लिए बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में एक यूनिट भी बिजली पैदा नहीं की. क्योंकि बिजली खरीदने में कांग्रेस को दलाली मिल रही थी. 

Advertisement
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 13 नवंबर को अधिक से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग जमानत पर बाहर है. उन्हें यहां के लोग पूछे कि वे किस मुंह से वोट मांगने आ रहे है.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में जेल की हवा खा चुके और जमानत पर बाहर आए कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों की नेताओं के नाम लिए और कहा बात चाहे सोनिया गांधी की हो या फिर राहुल गांधी की, प्रियंका गांधी, राहुल वाड्रा, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सिद्धारमैया, वीरभद्र सिंह, ऐसी बड़ी सूची है. जिन्होंने ताकत मिलते ही उसका गलत इस्तेमाल किया और फिर जेल में जाकर जमानत पर बाहर आए या फिर जमानत लेकर बाहर घूम रहे है. 

Advertisement

Advertisement

वहीं मदन राठौड़ ने कहा कि आपके यहां पर एक रोजड़ा भी घूम रहा है जो कि आरएलपी का सुप्रीमो है. इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. मंच पर बैठे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ध्यान आकर्षण करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि यहां के किसान रोजड़े से परेशान है. ये कभी किसी खेत की फसल खा जाते हैं तो कभी किसी खेत की.

मदन राठौड़ ने आगे कहा कि राजनीति में भी रोजड़ा है. यह रोजड़ा अलग-अलग खेतों में जाकर सबकी फसल नष्ट करता है कभी कांग्रेस की तो कभी बीजेपी की. इस बार इस रोजेडे को आपको ही तारबंदी में डालना है और तारबंदी करवा दो. यहां पर विकास के नाम पर कुछ किया नहीं और 11 महीने में भजनलाल सरकार ने रिकॉर्डतोड़ काम किए है. 

सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए प्रदेश की सरकार ने नकल गिरोह के 200 लोगों को अंदर किया है कांग्रेस के समय में एक भी गिरफ्तारी नही हुई थी, जिस दिन से काम संभाल उसी दिन काहा था कि पेपर लीक वालों को छोड़ेंगे नहीं, इस सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ.

सरकार ने युवाओं के लिए भर्तियों का दो साल का कैलेंडर जारी किया है. एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है इसमें से 33000 नियुक्ति पत्र दे दिए हैं अगले महीने 30000 नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. 90 हजार भारतीयों को शुरू करेंगे. किसानो के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था करेंगे.

सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सुरेश रावत, गजेंद्र सिंह खींवसर, डॉक्टर मंजू बाघमार, के के बिश्नोई, विजय सिंह चौधरी, ज्योति मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, नागौर भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला आदि भाजपा के कई विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - '13 तारीख को झुंझुनूं में खाली होगा ओला का झोला' अविनाश गहलोत के बयान ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल