Bhajanlal Sharma Dungurpur Rally: सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीमलवाड़ा में चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा उम्मीदवार कारीलाल के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित किया और भाजपा के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस ओर बीएपी पर जमकर निशाना भी साधा.
सीएम भजनलाल शर्मा ने नामांकन सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल के संकल्प पत्र को 10 माह में आधा पूरा कर दिया है. 10 माह में प्रदेश को ओर चौरासी क्षेत्र में विकास की कई सौगाते दी है.
भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं पर सीएम का हमला
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस ओर बीएपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 70 साल से राज करने वाली कांग्रेस ओर पिछले दो बार से जीतने वाले बीएपी के नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. बीएपी के नेताओं ने क्षेत्र में सपने दिखाने ओर अशांति फैलाने का ही काम किया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीएपी के विधायक विकास नहीं करवा सकते बीएपी के विधायक डिजायर लेकर मेरे पास ही आते है. उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग कारीलाल को जिताएं उसके बाद क्षेत्र में विकास की गारंटी हमारी है.
सीमलवाड़ा में सीएम भजनलाल ने की सभा
दरअसल विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा पहुंचे. सीमलवाड़ा हैलीपेड पर सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सीएम भजनलाल ओर प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ का स्वागत किया.
स्थानीय नेताओं को सीएम को तीर-कमान किया भेंट
इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ नामांकन सभा स्थल पहुंचे. जहां पर भाजपा नेताओं ने तीर-कमान भेंट किया. इसके बाद नामांकन सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित किया. अपने संबोधन में मदन राठौड़ ने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए भाजपा उम्मीदवार कारीलाल को जिताकर विधानसभा भेजने का आव्हान किया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, 94 प्रत्याशी मैदान में, सबसे ज्यादा 21 कैंडिडेट दौसा में