Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश की 7 सीटों पर बुधवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान हुआ. मतदान के बीच देवली उनियारा में कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की गूंज पूरे प्रदेश में सुनी गई. खींवसर में भी कुछ जगहों पर हल्की झड़प हुई. रामगढ़ में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. इन सब घटनाओं को छोड़ दें तो शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.
दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सब में सबसे अधिक मतदान खींवसर में हुआ. दूसरे नंबर पर रामगढ़ विधानसभा सीट रही. अब सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. जो 23 नवंबर को वोटिंग के दिन खुलेगा.
राजस्थान विधानसभा उपचुनावः कहां कितनी हुई वोटिंग
- देवली उनियारा में 65.01%
- चौरासी में 71.75%
- रामगढ़ में 75.27%
- खींवसर में 75.66%
- दौसा में 62.3%
- सलूंबर में 67.88%
- झुंझुनूं में 66.14%
कांग्रेस, भाजपा दोनों के लिए क्यों अहम है ये उपचुनाव
इस उपचुनाव में कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने का दबाव है. वहीं क्षेत्रीय दल के तौर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के लिए अपना सियासी वजूद बचाने की लड़ाई है. लेकिन सबसे बड़ी परीक्षा भाजपा के लिए है, क्योंकि 10 महीने पुरानी राजस्थान की भजनलाल सरकार के लिए ये उपचुनाव लिटमस टेस्ट की तरह है. इसकी वजह बिलकुल साफ है. इन सात सीटों में से केवल एक सीट भाजपा के पास थी. इसी कारण सीएम ने प्रचार के दौरान खुद कमान संभाले रखी.
किरोड़ी लाल, हनुमान बेनीवाल, पायलट सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस उपचुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. दौसा विधानसभा सीट किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की वजह से हॉट सीट बन गई है. बीजेपी से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगन मोहन मीणा मैदान में हैं, तो पायलट परिवार के नजदीकी माने जाने वाले दीनदयाल बैरवा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. खींवसर विधानसभा सीट पर भी सबकी नजरें हैं. यहां आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं. आदिवासी बेल्ट की चौरासी सीट में भी तेजी से उभरने वाली भारत आदिवासी पार्टी के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती है. फिलहाल इन 7 सीटों पर एकसाथ वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम तक जारी रहेगी, और 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यहां देखें LIVE UPDATES
Rajasthan By Election Voting Live: खींवसर में सबसे अधिक मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनावः कहां कितनी हुई वोटिंग
- देवली उनियारा में 65.01%
- चौरासी में 71.75%
- रामगढ़ में 75.27%
- खींवसर में 75.66%
- दौसा में 62.3%
- सलूंबर में 67.88%
- झुंझुनूं में 66.14%
Rajasthan By-Elections Voting: मतदान समाप्त, फाइनल आंकड़े का इंतजार
राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है. अब बूथों से ईवीएम और वीवीपैट समेटा जा रहा है. हालांकि मतदान का फाइनल आंकड़ा अभी नहीं आया है. शाम 5 बजे तक प्रदेश में 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. रामगढ़ और खींवसर में 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. जबकि दौसा में मतदान की रफ्तार धीमी रही.
Rajasthan By-Elections Voting: शाम 5 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. अब मतदान का आखिरी घंटा चल रहा है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. इस बीच शाम 5 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े आ गए है. देखें कहां कितनी वोटिंग हुई.
- देवली उनियारा में 60.61
- चौरासी में 68.55%
- रामगढ़ में 71.45 %
- खींवसर में 71.04%
- दौसा में 55.63 %
- सलूंबर में 64.19 %
- झुंझुनूं में 61.80 %
Rajasthan By-Elections Voting: थप्पड़कांड पर बोले नरेश मीणा- क्रांति काल में क्रांति की भाषा बोलनी पड़ती है
नरेश मीणा के थप्पड़कांड की गूंज पूरे राजस्थान में सुनी जा रही है. इस मामले में एनडीटीवी से बात करते हुए नरेश मीणा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रांति के काल में क्रांति की भाषा बोलना जरूरी है. नरेश मीणा ने कहा कि भगत सिंह की मां जब उनसे मिलने गई थी तो उन्होंने कहा था बेटा तेरी शादी करूंगी. घोड़ी पर बिठाऊंगी, छोड़ दें. सरकारी वकील बन जा.
तब भगत सिंह ने अपनी मां से कहा था हे मेरी मां, चांद अगर अड़ जाए अपनी जिद पर तो अड़ना बहुत जरूरी है. क्रांति के काल में क्रांति की भाषा बोलना जरूरी है. अगर गुलामी के जंजीरों को तोड़ना है तो आपके बेटे भगत सिंह को फांसी पर चढ़ना बहुत जरूरी है. मैं आम लोगों के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं.
Rajasthan By-Elections Voting: सलूंबर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. यहां सुबह से शाम होने आई तब तक मतदान के दौरान कहीं पर भी अप्रिय घटना या कहीं पर धांधली जैसी कोई शिकायत नहीं आई. मतदान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव भी फील्ड में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए. मॉनिटरिंग के दौरान मोबाइल टीमों के साथ मतदान स्थल पर सभी कार्मिकों को दिशा निर्देश देते नजर आए. मोबाइल टीम भी विधानसभा क्षेत्र काम कर रही है. वहीं पुलिस का जाब्ते के अलावा सीआरपीएफ की टीम भी क्षेत्र में लगातार चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगी हुई है.
Rajasthan By-Elections Voting: नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हुई पेन डाउन करेंगे RAS अधिकारी
देवली उनियारा में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने को लेकर अधिकारियों में आक्रोश गहरा गया है. RAS एसोसिएशन के सदस्य ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात कर नरेश मीणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. RAS अधिकारियों की मांग है कि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. मुख्य सचिव से भी मुलाकात होनी है. इस घटना के बाद आरएएस अधिकारी सुरक्षा की मांग कर रहे है. RAS अधिकारियों का कहना है कि "फील्ड में काम करने वाले एसडीएम, एडीएम को गार्ड मुहैया कराया जाए. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे.
Rajasthan By-Elections Voting: 3 बजे तक रामगढ़ में सबसे अधिक 60.74 फीसदी वोटिंग
राजस्थान की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. दोपहर तीन बजे तक के वोटिंग के आंकड़े आ गए है. दोपहर तीन बजे रामगढ़ में सबसे ज्यादा 60.74% मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम दौसा में 44.38 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान
देवली उनियारा में 49.82
चौरासी में 55.28%
रामगढ़ में 60.74 %
खींवसर में 58.03 %
दौसा में 44.38 %
सलूंबर में 48.30%
झुंझुनूं में 49.47%
Rajasthan By-Elections Voting: नरेश मीणा के खिलाफ एक्शन की मांग, निर्वाचन अधिकारी से मिला RAS एसोसिएशन
देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोंक रहे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीम को थप्पड़ मारने से माहौल गरमा गया है. एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना से आरएएस अधिकारियों में आक्रोश है. अधिकारियों ने नरेश मीणा पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की है.
Rajasthan By-Elections Voting: झुंझुनूं में 49.47 तो चौरासी में 55.28 फीसदी मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक मतदान का आंकड़ा सामने आने लगा है. जिसके अनुसार झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 49.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट पर दोपहर 3 बजे तक 55.28 फीसदी मतदान हुआ है.
Rajasthan By-Elections Voting: दौसा में तीन बजे तक 44.38 फीसदी मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में तीन बजे तक मतदान के आंकड़े सामने आ गए है. दोपहर तीन बजे तक दौसा में 44.38 प्रतिशत मतदान हुआ. अभी और मतदान प्रतिशत बढने की उम्मीद है.
Rajasthan By Election Voting Live: रामगढ़ में वोटिंग के बीच कांग्रेस के 4 कार्यकर्ता डिटेन
अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच कांग्रेस के 4 कार्यकर्ता को डिटेन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसाररामबास बूथ से पुलिस ने इन सभी हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं. गोविंदगढ़ क्षेत्र के रामबास बूथ पर मतदान को प्रभावित करने को लेकर पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया. ग्रामीणों ने बताया कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में चार लड़के सवार होकर आए थे, इनकी गाड़ी में कांग्रेस का दुपट्टा भी रखा था. ये लोग मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी नेकीराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां से चारों युवकों को हिरासत में लिया. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
Rajasthan By Election Voting LIVE: वोटर और पोलिंग एजेंट के बीच हुई मारपीट
दौसा उपचुनाव के दौरान एक मतदाता और पोलिंग एजेंट के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. इस मारपीट में पोलिंग एजेंट मोनू लोदवाल घायल हो गए, जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजना पड़ा. पूरा मामला कानपुरा गांव बूथ नंबर 209 का है.
RAS एसोसिएशन ने SDM से हाथापाई की निंदा की
RAS एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराडी ने SDM अमित चौधरी से हाथापाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस मामले में चीफ सेक्रेटरी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.
कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान ने चुनाव में लगाए धांधली के गंभीर आरोप
अलवर जिले की रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव में भारी अनियमितता के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद अभी तक न तो कोई प्रशासन की ओर से टीम आई है और न कोई कार्रवाई की जा रही है. पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Rajasthan By Election Voting Percentage: राजस्थान में 1 बजे तक जानें कितना हुआ मतदान
1- रामगढ़ में 45.4% मतदान
2- देवली उनियारा में 37.78% मतदान
3- चौरासी में 40.95% मतदान
4- खींवसर में 42.74% मतदान
5- दौसा में 32.17% मतदान
6- सलूंबर में 40.03% मतदान
7- झुंझुनूं में 35.71% मतदान
Rajasthan By Election Voting LIVE: नरेश मीणा के आरोप पर रिटर्निंग अधिकारी का जवाब
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का आरोप है कि उनका चुनाव चिन्ह EVM में हल्का दिखाई दे रहा है. इस संबंध में देवली-उनियारा के रिटर्निंग अफसर ने अपनी रिपोर्ट टोंक के जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि जब चुनाव चिन्ह जयपुर से प्रिंट होकर आए, तब EVM तैयार करने से पहले वो हर उम्मीदवार को दिखाए गए थे. नरेश मीणा ने भी अपना चिन्ह देखा था. लेकिन उस वक्त हल्का होने जैसी कोई शिकायत उन्होंने नहीं की थी. मॉक पोल में भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई. इसीलिए यह स्पष्ट है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया इलेक्शन कमीशन के नियमानुसार की गई है.
नरेश मीणा ने SDM को क्यों मारा थप्पड़? खुद बताई वजह
नरेश मीणा ने वीडियो जारी कर पूरा मामला बताया है. उन्होंने उस कारण के बारे में भी बताया है कि SDM ने ऐसा क्या किया जो उन्होंने थप्पड़ मार दिया. देखें ये वीडियो.
Rajasthan By Election Voting LIVE: नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़
कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया है. इसके बाद से देवली-उनियारा विधानसभा में माहौल गरमा गया है और मतदान केंद्र के बाहर उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं. पुलिस और नरेश मीणा के बीच तीखी नोंकझोक भी हुई है, इस कारण इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
Rajasthan By Election 2024: नरेश मीणा को धक्का देकर पुलिस ने मतदान केंद्र से बाहर निकाला
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में टिकट न मिलने से बागी हुई नरेश मीणा को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है. वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ समय पहले तक वे अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए थे. काफी समझाने के बाद भी जब वो नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्के मारकर मतदान केंद्र से बाहर कर दिया. इस दौरान हाथापाई की नौबत भी आ गई.
राजस्थान उपचुनाव में 11 बजे तक कहां हुआ कितना मतदान?
1- रामगढ़ में 28.97% मतदान
2- देवली उनियारा में 22.66% मतदान
3- चौरासी में 26.45% मतदान
4- खींवसर में 26.67% मतदान
5- दौसा में 20.43% मतदान
6- सलूंबर में 25.26% मतदान
7- झुंझुनूं में 23.12% मतदान
Rajasthan By Election 2024 LIVE: 4 जगह बदली गईं EVM
देवली उनियारा विधानसभा में 4 जगहों पर EVM बदली गई हैं. वहीं 3 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां नाराजगी के चलते वोटर्स ने मतदान का बहिष्कार किया है. इतना ही नहीं, समरावता मतदान केंद्र के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थक हंगामा कर रहे हैं.
Rajasthan By Election Voting Percentage: झुंझुनू उपचुनाव में 11 बजे तक 23.12 फीसदी मतदान
झुंझुनू उपचुनाव में 11 बजे तक 23.12 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 9 बजे तक यह आंकड़ा सिर्फ 9.88% पर था. लेकिन धूप बढ़ने के साथ यहां वोटिंग की रफ्तार बढ़ी है.
Rajasthan By Election Percentage: देवली-उनियारा उपचुनाव में 11 बजे तक 22.66 फीसदी मतदान
देवली-उनियारा उपचुनाव में 11 बजे तक 22.66 फीसदी मतदान हुआ है. 9 बजे तक यहां सबसे कम 8.53% वोट पड़े थे. लेकिन आखिरी दो घंटे में यहां वोटिंग की रफ्तार में तेजी आई है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 302743 मतदाता हैं. इनमें से अब तक 68590 वोटर्स मतदान कर चुके हैं.
Voting in Rajasthan: दौसा उपचुनाव में 11 बजे तक 20.43 फीसदी मतदान
दौसा उपचुनाव में 11 बजे तक 20.43 फीसदी मतदान हुआ है. 9 बजे तक यहां सिर्फ 8.72% मतदान हुआ था. यानी पिछले 2 घंटे में यहां भी वोटिंग की रफ्तार में तेजी आई है.
Rajasthan By Election Voting LIVE: खींवसर में बढ़ी मतदान की रफ्तार
खींवसर उपचुनाव में 11 बजे तक 26.67% फीसदी मतदान हुआ है. इस विधानसभा सीट पर 9 बजे तक सिर्फ 10.62% वोटिंग हुई थी. यानी पिछले 2 घंटे में यहां मतदान की रफ्तार में तेजी आई है.
Rajasthan Bypolls LIVE: देवली-उनियारा में किन्नर ने डाला वोट
देवली-उनियारा उपचुनाव में बूथ संख्या 33 पर थर्ड जेंडर वोटर के रूप में पायल किन्नर ने अपना वोट डाला. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने लोगों से मतदान केंद्रों पर आकर अपना वोट डालने की अपील की.
Rajasthan By Election 2024: बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा ने किया मतदान
चौरासी से भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कटारा ने वोट डाल दिया है.
राजस्थान उपचुनाव में 9 बजे तक 10.51 फीसदी मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 10.51 फीसदी मतदान हुआ है.
Rajasthan By Election Voting LIVE: खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी पर गाढ़ी चढ़ाने की कोशिश!
खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने बुधवार सुबह एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वे मतदान के दौरान गांवों में भ्रमण करने के लिए निकली थीं. इसी दौरान यह कोशिश हुई. रतन चौधरी ने अपने वीडियो में कहा, 'अभी तो वे निर्वाचित भी नहीं हुए हैं, उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थकों ने मुझपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. मेरी आपसे विनती है कि आप भी होशियार हो जाइए, नहीं तो रेवंत राम डांगा आपके ऊपर और भी ज्यादा अत्याचार करेंगे.'
Rajasthan By Election 2024: राजकुमार रोत ने डाला वोट
विधायक से सांसद बने राजकुमार रोत ने आज चौरासी उपचुनाव में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने मीडियो से बातचीत में बीजेपी और राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. बीएपी सांसद ने कहा कि कल देर रात चौरासी में बीजेपी ने खूब शराब बांटी है. हम पकड़-पकड़ कर पुलिस को इस बारे में सूचना दे रहे थे. मगर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने यह तक कह दिया कि पुलिसकर्मियों रवैया देख कोई भी कह सकता है कि उन्होंने बीजेपी एजेंट की तरह काम किया है, बस बीजेपी का पटका नहीं पहना है.
नाव में बैठकर वोट डालने पहुंच रहे मतदाता
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है. यहां मतदाता नाव में बैठकर पहुंच रहे हैं. कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाताओं ने सलाखडी बूथ पर आकर मतदान किया है. कुल 129 मतदाताओं ने नाव से झील पार करके बूथ पर अपना वोट डाला है.
Rajasthan By Election Voting Percentage: राजस्थान उपचुनाव में 9 बजे तक कहां पड़े कितने वोट
1- रामगढ़ में 14.64% मतदान
2- देवली उनियारा में 8.53% मतदान
3- चौरासी में 10.54% मतदान
4- खींवसर में 10.62% मतदान
5- दौसा में 8.72% मतदान
6- सलूंबर में 10.66% मतदान
7- झुंझुनूं में 9.88% मतदान
Rajasthan Assembly By Election 2024: मतदान केंद्र पर वोटर को आया हार्ट अटैक
खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इसी दौरान कुचेरा नगरपालिका बूथ पर वोट डालने आए एक मतदाता को हार्ट अटैक आ गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान नरसी किलक और RAC जवान अर्जुनराम ने मूण्डवा सीओ की गाड़ी से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां फर्स्ट ऐड देने के बाद मरीज को नागौर रैफर कर दिया गया.
Rajasthan By Election Voting: झुंझुनू उपचुनाव में 9 बजे तक 9.88 फीसदी मतदान
राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.88 फीसदी मतदान हो चुका है. इस सीट से उपचुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स आज इनकी किस्मत का फैसला करने वाले हैं. यहां 263 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है.
Rajasthan Voting Percentage 2024: चौरासी में सुबह 9 बजे तक 10.54 फीसदी मतदान
राजस्थान की चौरासी विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव मतदान का वोटिंग परसेंटेज सामने आ गया है. सुबह 9 बजे तक यहां 10.54 फीसदी वोटिंग हुई है. चौरासी उपचुनाव में 251 बूथ बनाए गए हैं. इस वक्त भी सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
Rajasthan By Election 2024: चौरासी से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान
चौरासी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कारीलाल ननोमा ने 9:15 बजे सादड़ीया में बूथ संख्या 128 पर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी जीत का दावा किया.
Rajasthan By Election Voting LIVE: दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने डाला वोट
राजस्थान उपचुनाव की हॉट सीट दौसा से सांसद मुरारीलाल मीणा ने अपना वोट डाल दिया है. दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी ने जगमोहन मीणा को मैदान में उतारा है.
Rajasthan By Elections: बूथ पर पहला वोट डालने वाले मतदाता से करवाया पौधारोपण
राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यहां कई बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर जो भी शख्स सबसे पहले मतदान करने पहुंचा, उनसे वोट डालने के बाद पौधारोपण भी करवाया गया. इसके बाद मतदाताओं ने मेरा वोट मेरा अधिकार लगे स्लोगन के साथ सेल्फी ली. इस वक्त मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं.
Rajasthan By Election 2024: 'दौसा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के जीत का रुझान'
दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा, 'राजस्थान उपचुनाव में वोटिंग शुरू होने के 1 घंटे में जो रुझान सामने आए हैं, उसके अनुसार दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होने वाली है. हमें विश्वास है कि हमारी पार्टी की जीत होगी. हमने 36 कौम की बात की है, हमारी ही जीत होगी.'
Rajasthan By Election Voting: डोटासरा का 'विजयी भव: राजस्थान'
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वोटिंग शुरू होने के 1 घंटे बाद एक्स पर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'विजयी भव: राजस्थान! आज विधानसभा उपचुनाव में जनता-जनार्दन से अपील करता हूं कि कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं एवं राज्य के जनादेश के साथ 'विश्वासघात' करने वाली निरंकुश #पर्ची_सरकार को सबक सिखाएं.'
Ramgarh Upchunav Voting LIVE: रामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान ने डाला वोट
रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान ने सुबह 8 बजे अपना वोट डाला. रामगढ़ माध्यमिक विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह चुनाव विकास का चुनाव है. कांग्रेस की यहां से जीत होने वाली है.' आर्यन खान के साथ उनके भाई आदिल खान भी मौजूद रहे.
Rajasthan By Election Voting LIVE: हॉट सीट दौसा में 240 बूथों पर मतदान जारी
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दौसा हॉट सीट है. बुधवार सुबह 7:00 बजे से यहां 240 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. मतदान केंद्र पर आसपास पैनी नजर रखी जा रही है. मतदान को लेकर महिला और युवा वोटर्स में उत्साह नजर आ रहा है. इस सीट से दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. आज 2 लाख 46 हजार वोटर्स 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं.
Deoli-Uniara By Election Voting LIVE: देवली-उनियारा सीट पर दो बूथों पर मतदान बहिष्कार
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान शुरू होने के 1 घंटे के अंदर ही दो बूथों पर वोटिंग रुक गई है. नाराज वोटर्स ने यहां मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है. इसीलिए सुबह से मतदान केंद्र संख्या 183 और 234 पर रामगंज व मोहमदगंज गांवों से कोई मतदाता नहीं आया है.
Jhunjhunu Voting LIVE: '23 नवंबर को जीत के बाद भाजपा झुंझुनू में मनाएगी एक और दिवाली'
झुंझुनू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने जांगिड़ भवन के मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाल दिया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज झुंझुनू विधानसभा को राजनैतिक स्वतंत्रता मिलेगी. भाजपा झुंझुनूं की जनता के साथ 23 नवंबर को एक और दिवाली मनाई जाएगी.
Rajasthan Voting Today LIVE: रेवंत राम डांगा वोट डालने के बाद किया बड़ा दावा
खींवसर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा ने अपना वोट डाल दिया है. मतदान केंद्र के बाहर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि खींवसर में कमल खिलने जा रहा है. भारी मतों से यहां बीजेपी की जीत होगी. इस बार खींवसर की आम जनता चुनाव लड़ रही है. इसी कारण सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर लाइनें लगी हुई हैं. लोग परिवर्तन चाहते हैं. 36 कोम के लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी.'
Rajasthan By Election 2024: सीएम भजनलाल ने की मतदान की अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पहले मतदान फिर जलपान की अपील की. उन्होंने लिखा कि अपने क्षेत्र के विकास व विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें.
Rajasthan Voting LIVE: रामगढ़ में नजर आई वोटर्स की लंबी कतार
अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से ही यहां मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. एडिशनल एसपी तेजपाल ने बताया कि गांव बहाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर चार बूथ बनाए गए हैं. इनमें से बूथ नंबर 154 A पर लंबी कतार लगी है. इसके अलावा बाकी के तीन बूथों पर इक्के-दुक्के ही वाटर्स आ रहे हैं.
Rajasthan By Election Voting Live: कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट
चौरासी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने वोट डाल दिया है. NDTV राजस्थान से बातचीत में उन्होंने चौरासी की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे आज अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए वोट करें. वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
Rajasthan By Elections: कुछ ही देर में वोट डालेंगे रेवंत राम डांगा
खींवसर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा कुछ ही देर में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंच सकते हैं.