Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का कांग्रेस को समर्थन, जयपुर की हवा महल सीट पर पलटा गेम!

AAP Candidate Support's Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री की 'एंट्री' से जयपुर की हवा महल सीट पर गेम पलट गया है. गुरुवार शाम उन्होंने आप उम्मीदवार के घर जाकर उन्हें मना लिया है. पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पप्प कुरैशी के घर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत.

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव दहलीज पर हैं. 25 नवंबर को प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होनी है. अब सिर्फ 8 दिन का समय शेष रह गया है. इस बार चर्चा है कांग्रेस-बीजेपी के बागी नेता चुनावी में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. ऐसे में दोनों की पार्टियों के दिग्गज नेता मिलकर बागियों को मनाने में जुट गए हैं.

गहलोत-पायलट कर चुके हैं शुरुआत

शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परंपरागत सीट सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से करते हैं, जहां सीएम 4 निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में कामयाब हो गए हैं. इसी तरह झालरापाटन विधानसभा सीट पर बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे दो नेताओं को भी वसुंधरा राजे ने मना लिया. इसी तरह सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने चुनाव लड़ने मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. प्रदेश में ये सिलसिला अभी भी जारी है.

Advertisement

बागी पप्पू कुरैशी भी गहलोत के साथ

राजधानी की राजधानी जयपुर की हवा महल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर. आर. तिवारी का मुकाबला भाजपा के बालमुकुंदाचार्य से है. ऐसे में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे पप्पू कुरैशी को भी गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मना लिया. पप्पू कुरैशी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. ऐसे में वे आम आदमी पार्टी की टिकट पर हवा महल सीट से चुनावी मैदान में उतर चुके थे. जिसके चलते कांग्रेस का अल्पसंख्यक वोट बैंक खिसक रहा था. इसको देखते हुए कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हवा महल विधानसभा में हुई एक सभा के बाद पप्पू कुरैशी के घर पर पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान की राजनीति के दिग्गज, जिनके सामने चुनाव लड़ने से पहले ही बैठ गए निर्दलीय प्रत्याशी

Advertisement