विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद राजस्थान में राजनेताओं ने चुनाव की तैयारियों को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. ग्राउंड के साथ सोशल मीडिया पर भी नेता आक्रामकता दिख रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोला है.
भाजपा के परिवर्तन यात्राओं से दूर रहीं वसुंधरा राजे
गौरतलब है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीते दिनों भाजपा के परिवर्तन यात्राओं से दूर थीं, जो राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ था. राजे अपने क्षेत्र झालावाड़ में भाजपा की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा (पीएसवाई)' में भी शामिल नहीं हुईं थी. वसुंधरा ने झालावाड़ क्षेत्र का पिछले 33 वर्षों से राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व किया है. राजे 1989 से 2003 तक पांच बार संसद में झालावाड़ से निर्वाचित प्रतिनिधि रहीं हैं.
राजे ने गहलोत पर जमकर पर साधा निशाना
हालांकि जयपुर में अमित शाह के नेतृत्व में हुई मीटिंग में वसुंधरा राजे शामिल हुईं थी. राजे प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर रैली के दौरान भी सक्रिय नजर आईं थीं.इसके बाद से राजे गहलोत सरकार पर हमलावर है. सोमवार को सोशल मी़डिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा..
वसुंधरा राजे
उन्होंने आगे लिखा, यह सर्व विदित है कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव अंत्योदय के पथ पर चलते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास' के ध्येय पर काम किया है. इसी ध्येय वाक्य को अपनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकास के कीर्तिमान कायम कर दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचाया है. हमारी भाजपा सरकार ने भी इसी प्रतिज्ञा के साथ प्रदेश की सेवा की थी. इसीलिए आज सब लोग हमारी सरकार के विकास को याद कर फिर से कमल खिलाने को आतुर हैं.
ये भी पढ़ें-जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश, डोटासरा के सामने पूर्व सांसद को मैदान में उतारा