Bhilwara News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों (Rajasthan Election 2023 Dates) का ऐलान होते ही एक नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल जिस दिन राजस्थान में मतदान होना है, उस दिन देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023) है, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय हरिशेवा धाम के महंत और महामंडलेश्वर हंसराम (Swami Hansram) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से तारीख बदलने की मांग की है.
एक अजीब दुविधा ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के साथ भी है, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगेगी. वे या तो घर की शादी में ही भाग ले सकेंगे, या फिर मतदान महोत्सव में. महामण्डलेश्वर ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला भी इसी दिन से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में चुनाव की तिथि को बदलने को लेकर मांग की गई है.
अंतरराष्ट्रीय हरिशेवा धाम के महंत और महामंडलेश्वर हंसराम ने चुनाव आयोग से मांग की है कि 23 नवंबर के स्थान पर चुनाव की तारीख बदलकर आगे या पहले करें, ताकि आमजन धार्मिक पर्वों में भागीदारी कर सकें. देवउठनी एकादशी के दौरान शादी विवाह और मांगलिक कार्य होंगे. इसी दौरान अजमेर जिले के पुष्कर में अंतराष्ट्रीय मेला भी होता है, ऐसे में मतदान प्रक्रिया पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'वोट फ्रॉम होम' के लिए 4 नवंबर तक भरना होगा फॉर्म, 2 बार घर पर आएंगे बीएलओ