Rajasthan Election Results 2023 Live: राजस्थान में राज बदलने की परंपरा कायम रही. वोटों की गिनती में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. सुबह 8 बजे से 33 जिलों के 36 काउंटिंग सेंटरों पर वोटों की गिनती जारी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. जिसमें भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखी. लेकिन उसके बाद जैसे जैसे ईवीएम से वोटों की गिनती जारी हुई वैसे-वैसे भाजपा आगे बढ़ती चली गई. शाम 7 बजे तक की काउंटिंग में भाजपा राजस्थान में 115 सीटों पर आगे है. इनमें से 102 सीटों पर भाजपा को जीत मिल चुकी है. भाजपा ने पिछले चुनाव की तुलना में 42 सीटों की बढ़त हासिल की. शाम में अशोक गहलोत ने इस्तीफा दे दिया. अब राज्य में नए मुख्यमंत्री का चयन दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में होगा.
वोटों से गिनती से जुड़ी पल-पल की अपडेट देखें यहां-
Here are the LIVE Updates on Rajasthan Election Results:
राजस्थान में राज बदलने की परंपरा कायम रही. वोटों की गिनती में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. शाम 7 बजे तक की काउंटिंग में भाजपा राजस्थान में 115 सीटों पर आगे है. इनमें से 102 सीटों पर भाजपा को जीत मिल चुकी है. भाजपा ने पिछले चुनाव की तुलना में 42 सीटों की बढ़त हासिल की. शाम में अशोक गहलोत ने इस्तीफा दे दिया. अब राज्य में नए मुख्यमंत्री का चयन दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम जनता जनार्दन को नमन करते हैं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के नतीजों से संकेत मिलता है कि भारत की जनता मजबूती से सुशासन और विकास की राजनीति के साथ है @बीजेपी4इंडिया लिए खड़ा है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में करारी हार के बाद पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी का पहला रिएक्शन आ गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हैं. तेलंगाना के लोगों का मेरा बहुत धन्यवाद, प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे.
राजस्धान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के भी कई दिग्गज भाजपा नेताओं को भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. इनमें भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और ज्योति मिर्धा शामिल हैं. राजेंद्र राठौड़ तारानगर विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़़ा तो ज्योति मिर्धा को नागौर सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद सीएम गहलोत ने हार स्वीकार करते हुए शाम 5 बजे राज भवन जाएंगे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इस चुनाव में मौजूदा सरकार में मंत्री रहे 18 कद्दावर नेता को हार का सामना करना पड़ा है. इनमें राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सालेह मोहम्मद का नाम प्रमुख है.
कांग्रेस के करीब 18 दिग्गज नेता हार के कगार पर हैं इनमें मानवेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, रघु शर्मा, दिव्या मदेरणा शामिल हैं
अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा से वर्तमान विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बलजीत यादव के साथ मतगणना स्थल से जाने के दौरान युवकों के साथ हाथापाई की खबर है. बहरोड से भाजपा के डॉ जसवंत यादव जीते हैं.
टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों पर 2 सीट पर भाजपा आगे, दो सीटों पर कोंग्रेस प्रत्याशी आगे है. टोंक सीट पर सचिन पायलट 20 हजार 600 वोट से आगे,मालपुरा सीट पर भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी 6 हजार 283 वोट से आगे है, जबकि देवली उनियारा सीट पर हरीश चंद्र मीणा 5 हजार 652 वोट से आगे है और,निवाई विधानसभा सीट पर भाजपा के रामसहाय वर्मा 3 हजार 472 वोट से आगे हैं
किशनपोल सीट से कांग्रेस कैंडीडेट अमीन कागजी और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने चंद्रमोहन बंटवारा को 7 हजार अधिक वोटों से हराया, जबकि दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को करीब 60 हजार वोटों से हराया है.
डूंगरगढ़ विधानसभा सीट पर मतगणना के 8 राउंड पूरे हो चुके हैं. यहां बीजेपी कैंडीडेट ताराचंद सबसे आगे चल रहे हैं. ताराचंद 28 253 मत मिला है, जबकि और सीपीएम कैंडीडेट गिरधारी महिया 20214 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा 17408 वोटो को साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Rajasthan Election Results: टोंक में सचिन पायलट 9वें राउंड में 5 हजार 515 वोट से आगे हुए हैं. सबसे ज्यादा लीड वाला 9वां राउंड रहा है.
जयपुर ग्रामीण जिले की दूदू विधानसभा सीट से भाजपा की जीत का खाता खुल गया है. यहां से भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद्र बैरवा ने जीत दर्ज की है. प्रेमचंद्र बैरवा ने सीएम गहलोत के सलाहकार बाबू लाल नागर को हराया है. दूदू को गहलोत ने जिला घोषित किया था. लेकिन यहां से गहलोत सरकार को हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक गिनती में प्रदेश में राज बदलने की परंपरा कायम नजर आ रही है. गहलोत सरकार के कई मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर की सिविल लाइंस सीट से पीछे चल रहे हैं. बीकानेर से बीडी कल्ला पीछे चल रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा, मानवेंद्र सिंह, सीपी जोशी, रघु शर्मा, पीछे चल रहे हैं.
मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के साथ ही उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में भाजपा को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया. पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं का समूह भी है। उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा, ''भाजपा को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और वह सरकार बनाएगी.''
डीडवाना से भाजपा के बागी नेता यूनुस खान आगे चल रहे हैं. मालूम हो कि युनूस खान भाजपा के इकलौते मुस्लिम फेस थे. लेकिन उन्होंने टिकट नहीं दिया गया था. जिसके बाद यूनुस खान निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे. इस समय डीडवाना में युनूस खान आगे चल रहे हैं. डीडवाना में तीसरे राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय यूनुस खान- 13889 वोटो के साथ सबसे आगे. चेतन डूडी कांग्रेस प्रत्याशी 9319 दूसरे और जितेन्द्र सिंह जोधा भाजपा प्रत्याशी 9347 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है.
राजस्थान में शुरुआती सवा दो घंटे की काउंटिंग में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में आती नजर आ रही है. बात 10 बज 15 मिनट तक की काउंटिंग की करें तो भाजपा 109 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है. बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 13 सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान में करीब सवा दो घंटे की वोटों की गिनती हो चुकी है. अभी तक सभी 199 सीटों का रुझान सामने आ गया है. जिसमें चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा 99 सीटों पर आगे चल रही है.
तारानगर सीट से भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ पीछे चल रहे हैं. उन्होंने इस बार अपना सीट बदला था. लेकिन शुरुआती रुझानों में नेता प्रतिपक्ष का सीट बदलने का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है.
राजस्थान में वोटों की शुरुआती गिनती में भाजपा के बागी उम्मीदवार कई सीटों से आगे चल रहे हैं. चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से चंद्रभान सिंह आक्या आगे चल रहे हैं. मालूम हो कि भाजपा से आक्या का टिकट काटकर यहां से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया है. जिसके बाद आक्या निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे. अभी आक्या आगे चल रहे हैं. सीकर से ताराचंद भी आगे चल रहे हैं.
सीकर विधानसभा से दूसरे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी ताराचंद 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं. ताराचंद भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे थे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. सुबह 9.30 बजे तक 197 सीटों का रुझान सामने आ गया है. इन 197 सीटों पर 106 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के पार पहुंच चुकी है. सुबह के 9.20 मिनट तक 186 सीटों का रुझान सामने आ गया है. इसमें भाजपा 102 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है एक बड़ी खबर टोंक से सामने आई है. हां सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं.
राजस्थान में शुरुआती रुझान में आगे चलने के बाद टोंक सीट से सचिन पायलट पहले राउंड में 240 वोट से पीछे चल हैं. यहां से भाजपा की ओर से अजीत सिंह मेहता चुनावी मैदान में हैं.
Rajasthan Election Results: राजस्थान में भाजपा की बढ़त 90 सीटों के पार पहुंच गई है. सुबह के 9.15 बजे तक भाजपा 93 सीटों पर आगे चल रही है.
Rajasthan Election Results: राजस्थान में 4180 राउंट में वोटों की गिनती होगी. शुरुआती रुझानों में सुबह 9 बज तक 10 मिनट तक 163 सीटों का रुझान आ गया है. इसमें भाजपा 86 तो कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रहा है.
Rajasthan Elections Results 2023 Live: सुबह के 9 बजे तक के रुझान में सरदारपुरा से सीएम अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. उनके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आगे चल रहे हैं. अन्य बड़े नेता भी अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Elections Results 2023 Live: सुबह 9 बजे तक की वोटों की गिनती के रुझान में बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर आगे चल रही है. तिजारा विधानसभा सीट से बाबा बालक नाथ आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live: राजस्थान में सुबह के 9 बजे तक बीकानेर से दिग्गज बीडी कल्ला और सिद्धी कुमारी चल रही है. इसके अलावा टोंक से सचिन पायलट, विद्याधरनगर से दीया कुमारी आगे चल रही है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live: सुबह 8.50 तक राजस्थान की 107 सीटों का शुरुआती रुझान सामने आ गया है. इस समय राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. सुबह 8.50 तक भाजपा 54 तो कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live: ईवीएम खुलते ही शुरुआती रुझानों कांग्रेस को बढ़त मिलनी शुरु हो गई है, बीजेपी पिछड़ने लगी है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live: शुरुआती रुझान में राजस्थान कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. टोंक से पायलट और झोटावरा से राज्यवर्धन आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: राजस्थान में शुरुआती रुझानों में टोंक विधानसभा से सचिन पायलट, झोटावरा से राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Updates: पोस्टल बैलट में बीजेपी को बढ़त में बीजेपी को बढ़त मिल रही है, बीजेपी 10 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live: शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे है, 8.30 पोस्टल वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी उसमें एक सीट पर आगे चल रही है.
Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: काउंटिंग सेंटर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेर में वोटों की गिनती शुरू होगी. जयपुर में कई नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी. इसके बाद ईवीएम की काउटिंग होगी.
Rajasthan Election Results 2023 Live Updates: काउंटिंग सेंटरों पर नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों की हलचल तेज हो गई है. सुबह के 7.30 बज चुके हैं. अब काउंटिंग शुरू होने में मात्र आधे घंटे का समय बाकी है.
Rajasthan Assembly Election Results 2023 Live updates: पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. राज्य में 25 नवंबर को 75.45 फीसदी मतदान हुआ, जबकि साल 2018 के गत विधानसभा चुनाव में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.