Rajasthan Elections 2023: भरतपुर विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में हलचल तेज हो गई है. चुनाव की तैयारी कर रहे लगभग सभी नेताओं ने मैदान में जोर आजमाइश शुरू कर दी है, डीग -कुम्हेर विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वेंद्र सिंह ने भी चुनावों को लेकर मैदान में उतर चुके हैं. बुधवार को उन्होंने अपने पैतृक गांव गया सिनसनी में सिनसिना बाबा की विधिवत पूजा की और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
35 साल से कर रहा हूं राजनीति
लोगों को संबोधित करते हुए विश्वेंद्र सिंह ने कहा, मुझे राजनीति करते-करते 35 साल हो चुका है, विधायक ,एमपी और मंत्री के पद पर रहकर मैं अब थक चुका हूं. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने आगे कहा, मेरा इस बार चुनाव लड़ने का मन नहीं था, लेकिन सीएम गहलोत और जनता ने कहा कि नया डीग जिला बनाया है, उसका विकास होना है. इसलिए आपको चुनाव लड़ना चाहिए.
जिला बनने से जमीनों की क़ीमत बढ़ी
विश्वेंद्र सिंह ने कहा, मैने कभी भी जातिवाद और धर्म को बढ़ावा नहीं दिया और सभी के लिए समान साथ दिया है. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग जिला बनने से यहां की जमीनों की कीमत बढ़ी है और आगामी 5 साल में 1000 करोड़ रुपए बजट विकास के लिए मिलेगा. इस क्षेत्र के एनसीआर से अलग होने पर यहां उद्योगों के लगने से तमाम रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं, भाजपा की हालत ऊपर से नीचे तक खराब होना बताते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में जेजेपी पार्टी ने ठोकी ताल, भाजपा से गठबंधन पर अभी नहीं बनी बात