Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो नेताओं की सियासी लड़ाई अब सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगी है. शहर की मालवीय नगर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रही अर्चना शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह एक कार्यक्रम के दौरान कहती दिखाई दे रही है कि कुछ लोग पार्टी के अंदर ही मेरे खिलाफ साजिश कर रहें है. अर्चना शर्मा ने कहा 4 खोके में डील हुई है, लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं, सब पता चल जाता है.
राजीव अरोड़ा पर साधा निशाना
कहा जा रहा है कि यह वीडियो ऐसे समय वायरल हुई. जब अर्चना शर्मा मालवीय नगर सीट से फिर से टिकट पाने का प्रयास कर रहीं हैं. ऐसे में इसी सीट से कांग्रेस के राजीव अरोड़ा भी टिकट की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को राजीव अरोड़ा से जोड़कर देखा जा रहा है.
राजीव अरोड़ा ने दिया जवाब
इसके बाद राजीव अरोड़ा ने ट्वीट कर जवाबी हमला किया, उन्होंने कहा, दो बार हारने के बाद भी टिकट की मांग करने वाले कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनको केवल राजनीति से पैसा बनाना है. मकान के पट्टे बनाने के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं, ऐसे लोग किसी पर भी निराधार आरोप लगातें हैं, तो यह खुद के मुंह पर थूकते हैं.
ये भी पढ़ें- भाजपा-कांग्रेस ने जनता को लूटा, राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हो रहा तीसरा मोर्चा: बेनीवाल