विज्ञापन

Rajasthan: एक साथ 30 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, मेडिकल कॉलेज विवाद पर... अब मान्यता पर संकट

डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि हाल ही में राजमेस के माध्यम से नियुक्त हुए डॉक्टर, जिनके पास क्लिनिकल अनुभव तक नहीं है, उन्हें विभागाध्यक्ष (HOD) बना दिया गया है.

Rajasthan: एक साथ 30 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, मेडिकल कॉलेज विवाद पर... अब मान्यता पर संकट

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में गंभीर समस्या उत्पन्न हो चुकी है. यहां मेडिकल कॉलेज के सेवारत 30 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. यहां जिला अस्पताल में राजमेस और सेवारत चिकित्सकों के बीच चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. मेडिकल कॉलेज में पदनामित सहायक प्रोफेसर चिकित्सकों ने अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं होने सहित कई समस्याओं को लेकर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार (11 सितंबर) को बारां मेडिकल कॉलेज में पदनामित सभी 30 चिकित्सकों ने प्रिंसिपल को अपना त्यागपत्र सौंपा.

मान्यता प्राप्त करने के लिए डॉक्टर थे कार्यरत

सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए जिला अस्पताल से चिकित्सकों को पदनामित कर वहां कार्यरत किया गया था. लेकिन लंबे समय से उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. केवल पदनामित कर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने गाइडलाइन जारी कर रखी है कि चिकित्सकों को नियमानुसार प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के स्थाई पदों पर नियुक्त किया जाए .

डॉक्टरों ने लगाए गंभीर आरोप

डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि हाल ही में राजमेस के माध्यम से नियुक्त हुए डॉक्टर, जिनके पास क्लिनिकल अनुभव तक नहीं है, उन्हें विभागाध्यक्ष (HOD) बना दिया गया है. वहीं राजमेस के प्रोफेसर व अन्य पदों पर लगे चिकित्सक जिला अस्पताल में ड्यूटी भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद बारां जिले के मरीजों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक इस्तीफे से मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर संकट खड़ा हो सकता है. आगामी दिनों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. अगर स्थिति जल्द नहीं सुलझी तो मेडिकल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: नगर परिषद पर एसीबी की रेड... 3 लाख की रिश्वत के साथ महिला AEN ट्रैप, आयुक्त की भूमिका भी संदिग्ध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close