Rajasthan News: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में बाड़मेर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पुलिस बड़ा कदम उठाते हुए शहर में रह रहे बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू किया हैं. इस अभियान के तहत बाड़मेर की कोतवाली पुलिस ने शहर में आभूषण कारोबारियों के यहां काम करनेवाले बांग्लाभाषी 69 कारीगरों को थाने बुलाया गया और उनकी पहचान सहित आवश्यक दस्तावेज जांचे गए.
करीब 69 लोगों के दस्तावेज जांचे
बाड़मेर शहर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बाड़मेर पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार और बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में पुलिस अलर्ट मोड पर जिले में हर गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
दस्तावेज जांच करती पुलिस
इसी को लेकर गुरुवार को शहर में रह रहे बाहरी लोगों के वेरिफिकेशन के लिए करीब 69 लोगों को थाने बुलाकर इनके पहचाना सम्बंधित दस्तावेज जांचने के साथ फिंगर प्रिंट लेकर वेरिफिकेशन किया जा रहा हैं.
पहले कई बार हुई चोरी की वारदात
बाड़मेर शहर में ज्वेलरी के कार्य में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के कारीगर काम कर रहे हैं. कई बार इन कारीगरों द्वारा ज्वेलर्स का सोना और नगदी लेकर फरार होने की वारदातें सामने आती रही हैं. इसी को लेकर इनके सत्यापन की मांग लंबे समय से उठ रही थी. कई कारीगर सालों से बाड़मेर में रह रहे हैं.
ऐसे में इनमें से कुछ लोगों के आधार कार्ड बाड़मेर के होने और वोटर आईडी पश्चिमी बंगाल की होने की जानकारी भी सामने आई थी. जिसको लेकर पुलिस इन कारीगरों को थाने में बुलाकर दस्तावेज जांचने के साथ हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बारात रास्ते में थी, और घर से भाग गई नाबालिग दुल्हन, बारात ने गांव के बाहर गाड़ियों में बिताई रात