विज्ञापन

रूस में बंगला, जमीन का लालच... यूक्रेन युद्ध में भेजा गया राजस्थान का युवक 1 महीने से लापता

युवक गोकुल सिंह का परिवार उसे विदेश भेजने के लिए रुपयों की व्यवस्था करने के बाद से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है. अब परिवार उसके जैसे-तैसे वापसी की उम्मीद लगाए हुए है. (दिलीप चौहान की रिपोर्ट)

रूस में बंगला, जमीन का लालच... यूक्रेन युद्ध में भेजा गया राजस्थान का युवक 1 महीने से लापता
यूक्रेन युद्ध में भेजा गया राजस्थान का युवक 1 महीने से लापता
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले से कमाने के लिए रूस गया एक युवक करीब एक महीने से यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध क्षेत्र में फंसा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि ब्यावर के युवक के साथ-साथ करीब 34 लोग वहां पर युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैं. यूद्ध क्षेत्र में फंसे हुए गोकुल की मां, भाई और उसकी पत्नी उसके सकुशल वापसी की उम्मीद तो लगाए हुए हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे परिवार वालों की चिंता बढ़ भी रही है.   

3 महीने पहले गया था रूस 

जानकारी के अनुसार, नाई कला कुंडाल निवासी गोकुल सिंह 13 सितम्बर को कमाने के लिए रूस रवाना हुआ. वह कुछ समय तक वहां काम करता रहा. परिवार से भी उसका सम्पर्क था. परिजन के अनुसार, उससे आखिरी बार 8 नवम्बर को बात हुई थी. उसने तीनों बच्चों को वीडियो कॉल में दिखाया और कहा कि वह सुरक्षित है. इसके बाद एक माह से उसका मोबाइल बंद आ रहा है.

आखिरी बार रोते काट दिया फोन 

उससे सम्पर्क नहीं हो पाने से परिवार की चिंता बढ़ गई है. मां की तबीयत भी खराब हो गई है. उनका घर पर ही उपचार चल रहा है. परिवार उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए हुए है. गोकुल की पत्नी की कहना है कि आखिरी बार बातचीत में उसने कहा, "तीनों बच्चों का और अपना ध्यान रखना." इतना कहकर उसने रोते हुए फोन काट दिया. वापस फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन लगा नहीं. एक महीने से कोई संपर्क नहीं हुआ है.

पत्नी और बच्चों के साथ गोकुल

पत्नी और बच्चों के साथ गोकुल
Photo Credit: NDTV

मां हाजी देवी, भाई बालु सिंह सहित परिवारजन उसके देश लौटने की राह तक रहे हैं. इनका कहना है कि जैसे-तैसे गोकुल की घर पर वापसी हो जाए. उसे विदेश भेजने के लिए रुपयों की व्यवस्था करने के बाद से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है. गोकुल को रूस में एक टाइल्स फैक्टरी में नौकरी देने, के नाम पर भेजा गया.

रूस में जमीन और बंगला की लालच देकर भेजा

परिजन को मिली जानकारी के अनुसार, उसे रूस में बंगला देने और 10 बीघा जमीन उपलब्ध कराने का लालच देकर यूक्रेन क्षेत्र में ले गए, जहां यह युवक फंस गए. जसवंत नामक व्यक्ति ने 13 नवम्बर को परिवार को जानकारी दी कि गोकुल को झांसा देकर यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है. विदेश कमाने भेजने वाले एजेंट की माने तो वहां देश के करीब 34 लोग फंसे हैं. इसमें गोकुल भी शामिल बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार और सऊदी दूतावास को भेजा नोटिस, युवक की मौत के बाद शव मिलने में एक महीने का इंतजार

राजस्थान: शादी के दिन लिया दूल्हे से बदला, दुल्हन के भाई ने इतना पीटा कि हो गया बेहोश; बैरंग लौटी बारात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close