Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा गांव में शादी की खुशी चंद मिनटों में मातम में बदल गई. उदयपुर जिले के पाटिया बलिचा से आई बारात के स्वागत की जगह, दूल्हे विजेश को दुल्हन के भाई के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दूल्हे को कमरे में ले जाकर इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया. इस घटना के बाद, बारात को बिना दुल्हन लिए ही मायूस होकर लौटना पड़ा.
पुरानी रंजिश का हिंसक अंत
पुलिस की शुरुआती पूछताछ और दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, घटना के पीछे का कारण पुराना प्रेम प्रसंग विवाद है. दूल्हा विजेश और दुल्हन पहले प्रेम संबंध में थे. इस रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों के बीच पूर्व में बड़ा विवाद हुआ था. दोनों पक्षों ने बाद में आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया था और औपचारिक रूप से शादी तय की थी. लेकिन सुलह केवल कागजी थी, पारिवारिक रंजिश अंदर ही अंदर सुलग रही थी. शादी के दिन जब बाराती बलवाड़ा गांव में एक घर में रुके थे, तभी दुल्हन का भाई देवीलाल दूल्हे के पास आया. उसने दूल्हे को अकेले एक कमरे में बुलाया और पुराने विवाद को लेकर अचानक और जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट इतनी भयंकर थी कि दूल्हे विजेश को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इस घटना ने पूरे गांव और बारातियों को स्तब्ध कर दिया.
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
शादी के दिन दूल्हे को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना कानूनी रूप से एक गंभीर हमला है. इस आपराधिक कृत्य के कारण न केवल एक व्यक्ति घायल हुआ, बल्कि दो परिवारों के बीच का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया. दूल्हा पक्ष को कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा, और बिना दुल्हन लिए बारात लौटी. सीआई शैलेन्द्र सिंह ने पुष्टि की है कि दूल्हे पक्ष की रिपोर्ट पर तत्काल मामला दर्ज किया गया. उन्होंने आरोपी देवीलाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- 'बिना फुटबॉल के गेम खेल रहे डोटासरा', मदन राठौड़ बोले- मैं खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हूं