चोरी हुए 287 मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाया, कई महीनों पहले हुए थे गुम, कीमत 60 लाख से अधिक

भरतपुर पुलिस मोबाइल की चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. साथ ही मोबाइल के असली मालिकों को उनके गुम हुए फोन वापस लौटा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए फोन की तस्वीर

Bharatpur Mobile Phone Returned: राजस्थान के भरतपुर जिले में मोबाइल चोरी की घटना को खत्म करने के लिए 'भरतपुर पुलिस आपके साथ आपका मोबाइल आपके हाथ' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए 287 मोबाइल बरामद करते हुए मोबाइल धारकों के मोबाइल लौटाए गए. इस दौरान अपना मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे खिल उठें और मोबाइल धारकों ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया. भरतपुर पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 60 लाख रुपये के आसपास है.

60 लाख के फोन बरामद

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर पुलिस के द्वारा गायब हुए, चोरी हुए या छीने हुए मोबाइल फोन की वापस लाने के लिए एक विशेष अभियान 'भरतपुर पुलिस आपके साथ आपका मोबाइल आपके हाथ' चलाया गया था. जिला स्तर पर स्थापित साइबर सेल और सीडीओटी के साथ मिलकर सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज 696 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए करीब 287 मोबाइलों को बरामद किया है. जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपये के आसपास है.

मोबाइल वापस पाकर खुश हुए लोग

इस अभियान के अंतर्गत बरामद किए गए 287 मोबाइल फोन्स में से 168 मोबाइल धारकों को पहले और 119 मोबाइल फोन्स को शुक्रवार को वितरित किया गया. पुलिस के द्वारा मोबाइल धारकों को फोन करके सूचना दी गई और मोबाइल धारक अपने अपने मोबाईल फोन लेने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल के द्वारा वितरित किया गया. मोबाइल धारक अपनी अपनी मोबाइल को पाकर खुश नजर आए.

ये भी पढ़ें- सरकारी हॉस्पिटल के ICU का 7 घंटे तक फेल रहा कूलिंग सिस्टम, भीषण गर्मी में बेहाल हुए मरीज

Advertisement