Rajasthan Budget 2026 Date: इस तारीख को पेश होगा राजस्थान का बजट, मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष से कहा- 'इस बार हंगामा किया तो...'

Rajasthan Budget 2026: राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ ही मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष को ऐसी दो टूक चेतावनी दे दी है, जिसने सियासी पारा हाई होने की पूरी संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
11 फरवरी 2026 को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. (फाइल फोटो)
IANS

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का एक और महत्वपूर्ण बजट पेश करने जा रही है. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार दोपहर आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि 11 फरवरी 2026 को प्रदेश का बजट विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा. यह बजट केवल आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं, बल्कि विकसित राजस्थान के निर्माण का एक बड़ा 'विजन डॉक्यूमेंट' होगा.

विपक्ष से अपील: विरोध छोड़ें, विकास में भागीदार बनें

मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष (कांग्रेस) से अपील की है कि वे सदन की कार्यवाही में सार्थक भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि बजट प्रदेश के विकास का आधार होता है, इसलिए विपक्ष को चाहिए कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को रचनात्मक सुझाव दें. पटेल ने जोर देकर कहा कि विधानसभा के पटल का उपयोग राजस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास और आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए.

'अमर्यादित व्यवहार का जवाब उन्हीं की भाषा में मिलेगा'

संसदीय कार्य मंत्री ने जहां एक ओर सहयोग की अपील की, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को सख्त चेतावनी भी दी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'अगर विपक्ष ने सदन की गरिमा के खिलाफ बर्ताव किया या बजट सत्र के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की, तो सरकार उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी.' पटेल ने कहा कि सदन जनता के मुद्दों के लिए है, न कि हंगामे के लिए.

कांग्रेस की आपसी कलह पर तंज

विधानसभा की कार्यवाही को लेकर चिंता जताते हुए जोगाराम पटेल ने कांग्रेस के अंदरूनी हालात पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी आपसी खींचतान और कलह का असर विधानसभा की कार्यवाही पर न पड़ने दे. विपक्ष को अपनी अंदरूनी राजनीति घर छोड़कर आनी चाहिए और सदन में केवल प्रदेश के विकास और जनता की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Advertisement

बजट 2026 से क्या हैं उम्मीदें?

11 फरवरी को आने वाले इस बजट से राजस्थान के युवाओं, किसानों और महिलाओं को बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोजगार के नए अवसर और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बड़ा दांव खेल सकती है. मंत्री पटेल के अनुसार, यह बजट 'विकसित राजस्थान' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

सीएम लगातार ले रहे फीडबैक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संभाग स्तर के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करके लगातार फीडबैक ले रहे हैं, ताकि इस बार जनता के लिए वो ऐलान हो सकें, जिनकी उन्हें इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत है. इन बैठकों की शुरुआत सबसे पहले जोधपुर संभाग से हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पिंक सिटी में फिर लौटेगा शाही रोमांच, इस बार 'नाइट पोलो' और 'लेडीज कप' बटोरेंगे सुर्खियां

LIVE TV