विज्ञापन
11 minutes ago

Jaisalmer Bus Fire LIVE News: राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में लगी भीषण आग से मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. यह भयावह दुर्घटना मंगलवार 14 अप्रैल की दोपहर जैसलमेर में हुई, जिसने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया. हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर मारे गए 19 मृतकों के शव इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान अब केवल डीएनए जांच के जरिए ही संभव है.

डीएनए सैंपलिंग के लिए जोधपुर लाए गए 19 शव

बुधवार सुबह तक, अग्निकांड में मारे गए 19 यात्रियों के शवों को डीएनए सैंपलिंग के लिए जोधपुर के हॉस्पिटल में रखा गया है.  इन शवों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वाहनों से लाया गया और उन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल (MGH) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की मोर्चरी में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रखवाया गया है.

लापता परिजनों की जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर.
शहरहेल्पलाइन केंद्रसंपर्क नंबर
जोधपुरजिला नियंत्रण कक्ष0291-2650349, 2650350
महात्मा गांधी अस्पताल09414159222
राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला9414919021
जैसलमेरट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल9460106451, 9636908033
जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर9414801400, 8003101400, 02992 252201, 02992 255055

DNA सैंपलिंग के लिए विशेष इंतजाम, प्रशासन की अपील

जैसलमेर बस अग्निकांड की त्रासदी के बाद, जिला प्रशासन जोधपुर और जैसलमेर ने जनता से मार्मिक अपील की है. लापता हुए या जिनका कोई परिजन नहीं मिल पा रहा है, उनकी पहचान और सहायता के लिए सहयोग मांगा गया है. प्रशासन के अनुसार, मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से डीएनए सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के कॉटेज संख्या 4 और 5 में, और जैसलमेर स्थित जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अजमेर और बीकानेर से विशेषज्ञ टीमें जोधपुर बुलाई गई हैं.

डीएनए सैंपलिंग के लिए ब्लड सैंपल लेते हुए तस्वीर.

डीएनए सैंपलिंग के लिए ब्लड सैंपल लेते हुए तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter

मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने घायलों से मुलाकात की

हादसे की जानकारी मिलते ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री देर रात चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यमंत्री केके बिश्नोई और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ विशेष विमान से जैसलमेर से जोधपुर पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों से मुलाकात की, जिनका बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है. दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि घायलों में से एक ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया था.

जैसलमेर में हादसे वाले जगह पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा.

जैसलमेर में हादसे वाले जगह पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा.
Photo Credit: IANS

'स्लीपर कोच में फंसे लोग कूद भी नहीं पाए'

मीडिया से बातचीत करते हुए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए कहा कि आग इतनी भीषण थी कि बस के स्लीपर कोच में फंसे लोग कूद भी नहीं पाए. उन्होंने गंभीर सुरक्षा चूक की ओर इशारा करते हुए कहा, 'इस बस में सिर्फ़ एक ही दरवाजा था, जबकि निकासी के लिए कम से कम दो दरवाजे होने चाहिए थे. इसी कारण लोग फंस गए.' मंत्री ने पुष्टि की कि मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी, और नई बस होने के बावजूद "सेफ्टी नॉर्म्स" (सुरक्षा मानकों) के पालन की गहन जांच होगी.

राजस्थान में दिवाली से पहले मातम: बस अग्निकांड ने छीन ली 20 लोगों की खुशियां

राजस्थान में दिवाली से पहले मातम: बस अग्निकांड ने छीन ली 20 लोगों की खुशियां
Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी जैसलमेर बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. PMO इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी संदेश में कहा गया, 'राजस्थान के जैसलमेर में हुए हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.' प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है.

बस में ज्वलनशील सामग्री की जांच शुरू

इस वीभत्स घटना के बाद, पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है. पुलिस ने जोधपुर में प्रवेश करने वाली सभी यात्री बसों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ड्यूटी ऑफिसर रामवतार ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बस चालक ज्वलनशील सामग्री, जैसे कि पटाखे या पेट्रोल-डीजल, जैसी कोई चीज न ले जा रहे हों. साथ ही, बसों के इमरजेंसी गेट की भी जांच की जा रही है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को दोहराने से रोका जा सके.

'यह टिप्पणी करने का नहीं.. हिम्मत देने का समय'

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह किसी पर टिप्पणी करने का समय नहीं है, बल्कि शोक संतप्त और घायल परिवारों को हिम्मत देने का समय है. भाटी ने भी उन परिवारों से आगे आने की अपील की, जिनके परिजन लापता हैं, ताकि डीएनए सैंपल देकर पहचान की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

Here Are The LIVE Updates of Jaisalmer Bus Fire Accident

LIVE TV

जैसलमेर हादसे वाली बस के ड्राइवर और खलासी से पुलिस कर रही है पूछताछ

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने NDTV से कहा है कि इसके बस के ड्राइवर और खलासी को जैसलमेर पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले बताया गया था कि बस में आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी भाग गए थे.

लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला- मंत्री जोराराम कुमावत

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा घटनास्थल जाकर लिया गया फीडबैक उल्लेख किया. कुमावत ने जांच समिति की रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी की फिर से न हो सके.

मॉडिफाइड गाड़ियों के खिलाफ चलेगा अभियान- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने हादसे को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की है. उन्होंने NDTV  से कहा है कि इस दुर्घटना के कारण की अभी जांच की जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि मॉडिफाइड गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जैसलमेर बस हादसे में एक और घायल बच्चे की मौत, मृतक संख्या 21 हुई

जैसलमेर बस अग्निकांड में घायल एक और यात्री की मौत हो गई है. जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान 10 साल के एक बच्चे यूनुस ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही हादस में मारे गए यात्रियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

Jaisalmer Bus Fire LIVE: यात्रियों की बुकिंग करने वाले एजेंट से लगातार पूछताछ जारी

जैसलमेर बस अग्निकांड मामले में अब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए यात्रियों की बुकिंग करने वाले एजेंट को हिरासत में लिया है. हादसे का शिकार हुई के.के. ट्रेवल्स की बस की जैसलमेर में स्वागत ट्रेवल्स का एजेंट लक्ष्मण बुकिंग करता था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कल (मंगलवार) से ही लक्ष्मण से लगातार सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि बुकिंग एजेंट से पूछताछ में बस की क्षमता से अधिक बुकिंग, अवैध सामान की जानकारी, या सुरक्षा मानकों की अनदेखी से जुड़े कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं.

Rajasthan News LIVE: पूर्व CM गहलोत ने बस अग्निकांड पर उठाए सवाल: 'नई बस में इतनी तेज़ आग कैसे लगी?'

जैसलमेर बस हादसे को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेहद दुखद बताया और मारे गए 20 लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जांच का विषय है कि आखिर एक नई बस में इतनी तेजी से आग कैसे लगी और लपटें इतनी कम समय में पूरी बस में कैसे फैल गईं? 

हनुमान बेनीवाल का CM भजनलाल पर तीखा हमला: 'गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया?'

जैसलमेर बस अग्निकांड पर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल उठाया है. 

बेनीवाल ने ट्वीट कर पूछा कि जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी को बीमार होने पर पाली से जयपुर हेलीकॉप्टर से लाया जा सकता है, तो जैसलमेर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे नागरिकों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके जोधपुर क्यों नहीं लाया गया? 

उन्होंने आरोप लगाया कि जैसलमेर में सेना के हेलिकॉप्टर उपलब्ध होने के बावजूद घायलों को हवाई मार्ग से न लाना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री और सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष "संवेदनहीन" हो गए हैं.

Jaisalmer Bus Fire LIVE: बसों के खिलाफ RTO का देर रात से विशेष अभियान शुरू

जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद देर रात ही परिवहन विभाग (RTO) हरकत में आ गया है. RTO प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर जोधपुर में बसों के खिलाफ एक विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है. डीटीओ आदर्श राघव के नेतृत्व में 5 टीमों ने पूरी रात कार्यवाही करते हुए लगभग 150 से अधिक बसों की जांच की है.
यह अभियान मुख्य रूप से क्षमता से अधिक सवारियां, अवैध लगेज (खासकर ज्वलनशील सामग्री), और बिना परमिट, फिटनेस व टैक्स के चल रही बसों के खिलाफ चलाया गया है.
इस दौरान 30 से अधिक बसों के चालान किए गए हैं. त्यौहारी सीजन को देखते हुए यह विशेष अभियान दिवाली तक लगातार जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Jaisalmer Bus Fire LIVE: दिवाली की छुट्टी पर घर लौट रहे आर्मी मैन महेंद्र मेघवाल परिवार समेत हादसे का शिकार

आर्मी के आयुध डिपो में तैनात आर्मी मैन महेंद्र मेघवाल भी जैसलमेर-जोधपुर AC स्लीपर बस में सवार थे, जो मंगलवार दोपहर शॉट सर्किट के कारण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में मेहंद्र, उनकी पत्नी पार्वती और 3 बच्चों की मौत हो गई.
वे जैसलमेर से अपने घर जोधपुर के डेचू के पास स्थित लवारन में अपने घर लौट रहे थे. महेंद्र की उम्र 35 वर्ष थी.
इस वक्त महेंद्र की पत्नी पार्वती के भाई DNA सैंपलिंग के लिए मॉर्चुरी पहुंच चुके हैं. वहीं, मृतक महेंद्र की माताजी को जोधपुर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अगर परेशानी आई तो जोधपुर से या लोकल स्टाफ से डॉक्टर्स की टीम उनके घर भेजी जाएगी, ताकि DNA सैंपल लिए जा सकें.

Jaisalmer Fire LIVE: 2 घायलों की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

जैसलमेर-जोधपुर AC स्लीपर बस हादसे में झुलसे 15 यात्रियों का इलाज इस वक्त जोधपुर के सबसे बड़े अस्पताल में चल रहा है. इनमें से 2 यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते बुधवार सुबह उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. 

डॉक्टर्स के मुताबिक, इन 15 यात्रियों में से 7-8 यात्री 70% से अधिक झुलसे हैं. इन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

MGH अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह ने बताया कि सभी गंभीर घायलों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की थी और उनके हेल्थ अपडेट की जानकारी भी ली थी. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लगातार हमसे फीडबैक ले रहे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close