Rajasthan By Election: कांग्रेस ने तय कर लिये हैं सातों सीटों पर उम्मीदवार! जानें कब होगा उम्मीदवार का ऐलान

पीसीसी वॉर रूम में हुई बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा समेत सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, टीकाराम जूली, सीपी जोशी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे. हालांकि सचिन पायलट के नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan By Election: राजस्थान में सात सीट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं सातों सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 25 अक्टूबर की आखिरी तारीख तक होने वाला है. उपचुनाव को देखते हुए जहां बीजेपी ने चौरासी सीट को छोड़कर बाकी 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने भी दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि सोमवार (21 अक्टूबर) को पीसीसी वॉर रूम में अहम बैठक हुई है. कहा जा रहा है कि जिसमें पार्टी ने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है.

पीसीसी वॉर रूम में हुई बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा समेत सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत, टीकाराम जूली, सीपी जोशी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे. हालांकि सचिन पायलट के नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में उपचुनाव की रणनीति पर बात हुई साथ ही उम्मीदवारों की लिस्ट भी फाइनल की गई है. 

Advertisement

कांग्रेस सातों सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ऐलान किया कि सातों सीटों पर पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी. क्योंकि किसी क्षेत्रीय दल ने हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही हमने उनसे संपर्क किया है. डोटासरा ने कहा इंडिया गठबंधन का मामला केंद्रीय स्तर पर है राजस्थान उपचुनाव में नहीं. इसलिए हम सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवारों के नाम अब आलाकमान को भेजे जाएंगे, जहां इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

उम्मीदवार के ऐलान से पहले विरोध

एक ओर जहां झुंझुनूं सीट पर कई नेता बगावती सुर में दिख रहे हैं. यहां अलग-अलग समाज अपने-अपने टिकट का दावा कर रही है. दूसरी ओर नरेश मीणा ने टिकट को लेकर पार्टी के विरोध में प्रदर्शन करते दिखे. जयपुर में PCC वॉर रूम के बाहर वह अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट का नाम गोविंद सिंह डोटासरा ने जानबूझ कर नहीं लिया, जोगाराम ने कहा- कांग्रेस में अंतर्कलह...

बता दें, राजस्थान में सात सीटों में देवली उनियारा, झुंझुनूं, दौसा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. जबकि 23 नवंबर को नतीजे जारी किये जाएंगे.