Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव से पहले गुर्जर समाज ने BJP की बढ़ाई टेंशन! सभी सीटों पर भाजपा का विरोध करने का ऐलान

Rajasthan By Election: 13 नवंबर को राजस्थान में उपचुनाव से पहले गुर्जर समाज के लोग बीजेपी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. जिससे बीजेपी के लिए बड़ी टेंशन की बात होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan By Election: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी उपचुनाव वाली सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता के अलावा आरएसएस भी बीजेपी के लिए प्रचार करने में जुटी हुई है. इस बीच उपचुनाव से चंद दिन पहले राजस्थान में गुर्जर समाज ने बड़ा ऐलान कर दिया है. गुर्जर समाज के फैसले से बीजेपी के लिए टेंशन की बात है. गुर्जर समाज ने प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी का विरोध करने की घोषणा की है. 

BJP विधायक के बयान से आक्रोशित गुर्जर समाज

दरअसल, पूर्व मंत्री और अजमेर दक्षिण से भाजपा विधायक अनीता भदेल ने दो दिन पूर्व यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में आरएएस (RAS) अधिकारी भरत राज गुर्जर को भ्रष्ट बताते हुए बीच सभा में पीटने की बात कही थी. इसके बाद  अजमेर के गुर्जर समाज में विधायक अनीता भदेल के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया.

Advertisement

देवड़ा गुर्जर मंदिर में समाज की हुई बैठक

रविवार को आज अजमेर के सुभाष नगर स्थित उबड़ा का देवड़ा गुर्जर मंदिर में गुर्जर समाज ने एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में गुर्जर समाज के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए. सभी ने एक राय होकर विधायक अनीता भदेल से मांग की है कि वह एक दिन के अंदर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरत राज गुर्जर को भ्रष्ट साबित करें. वरना उनसे माफी मांगे.

Advertisement

उपचुनाव में BJP का विरोध करने का ऐलान

ऐसा नहीं करने पर गुर्जर समाज राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे. पूर्व सरपंच और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हरचंद सांखला ने बताया कि विधायक अपने बयान को लेकर माफी मांगे. वरना राजस्थान के सभी जिलों में रहने वाले गुर्जर समाज के लोग साथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में घर-घर जाकर गुर्जर समाज के लोगों को भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की बात कही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan By Election: पूर्व मंत्री के 'कत्लेआम' वाले बयान पर सचिन पायलट का जवाब, हरीश मीणा ने नरेश मीणा को बताया BJP एजेंट

Rajasthan Politics: "तुम सबके जूली, तुम्हारे भजनलाल", नेता प्रतिपक्ष ने गाया गाना; वीडियो हुआ वायरल