विज्ञापन

Rajasthan By Election: पूर्व मंत्री के 'कत्लेआम' वाले बयान पर सचिन पायलट का जवाब, हरीश मीणा ने नरेश मीणा को बताया BJP एजेंट

सचिन पायलट ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के 232 सांसद जीतकर आये तो राजस्थान में 11 सांसद जीतकर आये. यह चुनाव दो जातियों का नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं का चुनाव है.

Rajasthan By Election: पूर्व मंत्री के 'कत्लेआम' वाले बयान पर सचिन पायलट का जवाब, हरीश मीणा ने नरेश मीणा को बताया BJP एजेंट
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Rajasthan Politics: राजस्थान में दो दिन बाद यानी 13 नवंबर को विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव होगा. उपचुनाव के लिए मतदान से पहले राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट देवली-उनियारा सीट पर चुनाव प्रचार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार केसी मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा कि झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने उपचुनाव में प्रदेश की सभी 7 सीटों पर जीतने का दावा किया. सचिन पायलट ने भजन लाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 11 महीने में राजस्थान का हाल बुरा है. न किसान को बिजली मिल रही है. न खाद और बीज मिल रहा है. न पानी मिल रहा है. 

'राजनीति में भाषा संयमित होनी चाहिए'

सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की सातों सीटों पर जीत का दावा करने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की. वहीं, नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है. पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के 232 सांसद जीतकर आये तो राजस्थान में 11 सांसद जीतकर आये. आज मोदी जी के हाथ बंध गए है. देवली-उनियारा सीट मूलतः कांग्रेस की सीट है. सबने टिकट मांगा और एक को टिकिट मिला.

वहीं, मदन दिलावर और रघु शर्मा के कत्लेआम वाले बयानों पर सचिन पायलट ने कहा कि सभी को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. राजनीति में भाषा और शब्द संयमित होने चाहिए. मैंने स्वर्गीय पायलट साहब से यही सीखा है. 4 साल बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. इस सरकार से 11 महीनों में जनता का मोहभंग हो चुका है. यह वोट जनता के विकास का वोट है. यह चुनाव दो जातियों का नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं का चुनाव है. इसके अलावा टोंक सवाई माधोपुर से सांसद हरीश मीणा ने केसी मीणा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि सचिन पायलट युवाओं की धड़कन हैं.

नरेश मीणा पर कांग्रेस सांसद का हमला

इस विधानसभा का इतिहास यही है कि कांग्रेस सिर्फ 2013 में हारी, उस समय कांग्रेस का वोट बंट गया था. बीजेपी एक बाहर से प्रत्याशी लेकर आई है. नरेश मीणा पर हमला बोलते हुए हरीश मीणा ने कहा कि एक हजार गाड़ियों और शराब का पैसा कौन दे रहा है. वह कहता है, मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. यह आदमी बीजेपी का एजेंट है. इस आदमी के राजस्थान की पुलिस पीछे पड़ी है. यह जिस थाली में खाता है. उसी में छेद करता है. 

यह भी पढे़ं- 

"इनका बाप भी आ जाए तो धारा 370 वापस नहीं ला सकता", मदन दिलावर बोले- कत्लेआम याद दिला देंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close