राजस्थान में उपचुनाव परिणाम के बीच झुंझुनूं में 10 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस 

राजस्थान में उपचुनाव के परिणाम के बीच अपराध की एक बड़ी घटना झुंझुनूं जिले में हो गई है. जहां सदर थाना इलाके के रिजाणी बस स्टैंड के समीप एक हार्डवेयर के पास व्यापारी के साथ 10 लाख रूपए की लूट हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल व्यापारी विजेंद्र कुमार.

Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव के परिणाम के बीच अपराध की एक बड़ी घटना झुंझुनूं जिले में हो गई है. जहां सदर थाना इलाके के रिजाणी बस स्टैंड के पास एक हार्डवेयर के व्यापारी के साथ 10 लाख रूपए की लूट हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इसी क्रम में बिरमी गांव निवासी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी झुंझुनूं शहर के बाकरा मोड़ के समीप एक प्लाईवुड की दुकान है. वह अपने गांव से 10 लाख रूपए लेकर झुंझुनूं आ रहा था. इसके बाद रिजानी बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट ली. 

चाकू दिखाकर लूटे 10 लाख

इस दौरान इस अज्ञात व्यक्ति ने विजेंद्र कुमार को बातों में भी उलझाया और कहा कि आगे से उसका एक साथी आ रहा है. इसी दौरान सामने से एक बाइक पर युवक आया. जिसके बाद विजेंद्र कुमार ने अपनी गाड़ी रोकी. इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर विजेंद्र कुमार की गाड़ी में रखे 10 लाख रूपए लूट लिए और फरार हो गए. घटना के विजेंद्र कुमार घायल हो इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना के बाद जब्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौका मुआयना करने के लिए सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा भी पहुंचे. सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि विजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 लाख रूपए की लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

उपचुनाव के रिजल्ट के बीच राजस्थान के इस फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली

Advertisement

'पायलट फर्जी, हनुमान बेनीवाल चूहा और नरेश मीणा लंपट', BJP प्रभारी राधा मोहन दास के बयान से गरमाई सियासत