Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव के परिणाम के बीच अपराध की एक बड़ी घटना झुंझुनूं जिले में हो गई है. जहां सदर थाना इलाके के रिजाणी बस स्टैंड के पास एक हार्डवेयर के व्यापारी के साथ 10 लाख रूपए की लूट हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इसी क्रम में बिरमी गांव निवासी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी झुंझुनूं शहर के बाकरा मोड़ के समीप एक प्लाईवुड की दुकान है. वह अपने गांव से 10 लाख रूपए लेकर झुंझुनूं आ रहा था. इसके बाद रिजानी बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट ली.
चाकू दिखाकर लूटे 10 लाख
इस दौरान इस अज्ञात व्यक्ति ने विजेंद्र कुमार को बातों में भी उलझाया और कहा कि आगे से उसका एक साथी आ रहा है. इसी दौरान सामने से एक बाइक पर युवक आया. जिसके बाद विजेंद्र कुमार ने अपनी गाड़ी रोकी. इसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर विजेंद्र कुमार की गाड़ी में रखे 10 लाख रूपए लूट लिए और फरार हो गए. घटना के विजेंद्र कुमार घायल हो इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना के बाद जब्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौका मुआयना करने के लिए सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा भी पहुंचे. सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि विजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 लाख रूपए की लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
उपचुनाव के रिजल्ट के बीच राजस्थान के इस फाइव स्टार होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली