Dausa Assembly By Election Result: राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा ने जीत हासिल की है. हालांकि जीत-हार का अंतर बेहद नजदीकी है. रिजल्ट घोषित होने के कुछ ही देर बाद भाजपा ने दौसा में फिर से वोटों की गिनती मांग की. भाजपा की मांग पर पर्यवेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी ने दौसा में फिर से वोटों की गिनती करने का फैसला लिया है. जिसके बाद दौसा की कुछ बूथों पर फिर से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार दौसा की 10 बूथों पर फिर से वोटों की गिनती हो रही है. मालूम हो कि दौसा में भाजपा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा उम्मीदवार है. यहां हार के बाद जगमोहन मीणा का दर्द छलका. हार के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने - जब अपने ही बेवफा हो जाएं तो क्या कीजिए.
हालांकि अब देखना है कि दौसा में फिर से वोटों की गिनती के बाद नतीजों पर क्या असर पड़ता है?
दरअसल दौसा के भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के चुनाव अभिकर्ता अभय शंकर शर्मा ने RO से रिकाउटिंग की मांग की थी. जिसके बाद RO मुलचदं लुनिया ने 10 बूथों पर रिकाउंटिंग का फैसला लिया. करीब 2 घंटे बाद दौसा में फिर शुरू वोटों की गिनती शुरू हुई है.
खबर अपडेट की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Dausa By Election Result LIVE: दौसा में हार गए किरोड़ी लाल मीणा के भाई बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन, कांग्रेस के डीसी बैरवा ने 2109 वोटों से हराया