Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान में कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी पर बड़ा फैसला, कोचिंग सेंटर बिल को मंजूरी; पढ़ें भजनलाल कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

Rajasthan News: शनिवार की शाम को सीएमओ में आयोजित राजस्थान कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसले के बारे में जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान के जयपुर में शनिवार शाम को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, बाबू लाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, जोराराम कुमावत और गजेंद्र खींवसर समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे. कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी.

कोचिंग नियम न मानने पर पेनल्टी 

डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड और बच्चों पर प्रेशर को सीएम भजनलाल ने गंभीरता से लिया और आज कैबिनेट में कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल को मंजूरी दी गई. 50 या 50 से अधिक स्टूडेंट वाले कोचिंग सेंटर को रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया है. 

Advertisement

अगर कोई नियमों को अवहेलना करता है तो उन पर पेनल्टी का भी प्रावधान किया गया है. नियमों की पालना नहीं होने पर पहले दो लाख पेनल्टी और फिर दोबारा पांच लाख की पेनल्टी का प्रावधान है. इसके बाद कोचिंग सेंटर की मान्यता ख़त्म की जा सकती है.

Advertisement

किसानों को दिन में बिजली देने पर बड़ा कदम

कैबिनेट मीटिंग में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. आने वाले 2027 तक केंद्र सरकार की मदद से पावर सेक्टर में बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसके तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कंपनियों को बिजली उत्पादन के लिए भूमि आवंटित की गई है, ताकि किसानों को दिन के समय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement

 इसके अलावा कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रिशन का पदनाम बदलने की भी मंजूरी दी गई है. अब इलेक्ट्रिशयन का पद इलेक्ट्रिशन ग्रेड 1 और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन का पद नाम इलेक्ट्रिशन ग्रेड 2 किया गया है. 

इन प्रस्तावों पर कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर

  • इलेक्ट्रिशन का पदनाम बदला
  • शिक्षक के पदनाम यूजीसी के नियम के अनुसार होंगे
  • राजस्थान कौशल विधि प्रस्ताव को मंजूरी
  • कोचिंग सेंटर रेगुलेट बिल 2025 को मंजूरी
  • सिविल सेवा नियमों में होगा संसोधन
  • केंद्र के आधार पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिलेगी ग्रेच्यूटी

यह भी पढे़ं-

Women Day Special: लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी मेवाड़ की बेटी, लोगों के सहे ताने, पैड वुमन बनकर पीरियड्स पर बदली समाज की सोच

Rajasthan Politics: 'आजकल उनकी नजर नेता प्रतिपक्ष के पास वाली कुर्सी पर है', सचिन पायलट को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान