3 months ago

Bhajanlal Cabinet Meeting Decisions: राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के अंतिम दौर में बने 9 नए जिले और तीन संभाग अब नहीं रहेंगे. सरकार के इस फैसले के साथ ही अब राजस्थान का भूगोल फिर से बदल गया है. अब राजस्थान में 41 जिले और 7 संभाग होंगे. शनिवार को भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री जोगराम पटेल ने इस बात की जानकारी दी. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने आंदोलन का ऐलान किया है.

मंत्री ने बताया कि राजस्थान में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले खत्म कर दिए गए है. ये सभी जिले गहलोत राज में बनाए गए थे. इसके साथ ही तीन नए संभाग- बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त कर दिया गया है. 

राजस्थान में 9 नए जिले समाप्त: 
दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलें खत्म

गहलोत राज में बने ये जिले बने रहेंगे- 

बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर 

अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिलें रहेंगे.

हालांकि कैबिनेट बैठक में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर फैसला नहीं लिया जा सका. मंत्री ने बताया कि यह मामला अभी कोर्ट के अधीन है. ऐसे में इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

कांग्रेस का आंदोलन का ऐलान

भजनलाल कैबिनेट द्वारा गहलोत राज में बनाए गए 9 जिले समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने कहा कि यह जनविरोधी फैसला है. कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ एक जनवरी से राजस्थान में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. इस बात की जानकारी गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी.

Here are the LIVE Updates of Bhajanlal Sharma Cabinet Meeting Today

Dec 28, 2024 18:52 (IST)

गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- यह जनविरोधी निर्णय, कांग्रेसी करेगी आंदोलन

भजनलाल कैबिनेट बैठक (Bhajanlal Cabinet) में राजस्थान में गहलोत राज में बने 9 जिले खत्म करने के फैसले पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह जनविरोधी फैसला है. इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. 
पढ़ें पूरी खबर-  राजस्थान में 9 जिले खत्म करने से भड़के गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- यह जनविरोधी निर्णय, कांग्रेसी करेगी आंदोलन 

Dec 28, 2024 17:40 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions: टीकाराम जूली बोले- राजनीतिक प्रतिशोध के कारण नए जिले को खत्म कर रही भाजपा सरकार

भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने राजस्थान के 9 जिलों को समाप्त कर दिया है. इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की प्रतिक्रिया सामने आई है. हालांकि उनकी प्रतिक्रिया कैबिनेट बैठक के दौरान की है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की भाजपा सरकार कैबिनेट बैठक में राजनीतिक प्रतिशोध के कारण कई नए जिलों को समाप्त करना चाहती हैं. राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है, और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता के लिए कम दूरी पर प्रशासनिक कार्य उपलब्ध करवाने के लिए नए जिले बनाए थे. यह कदम लोगों को उनके घरों के निकट प्रशासनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए उठाया गया था, जिससे उन्हें अपने कामों को आसानी से और जल्दी निपटाने में मदद मिली.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने भी मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा में अपने भाषणों में छोटी और नई प्रशासनिक इकाइयों के पक्ष में बात रखी थी. प्रतापगढ़ जैसा छोटा जिला भाजपा की सरकार के कार्यकाल में ही बना था, जो यह दर्शाता है कि भाजपा भी छोटे जिलों के महत्व को समझती है. नए जिलों से वहां की जनता को जो सहूलियत हुई है, उसे भाजपा सरकार क्यों खत्म करना चाहती है? यह निर्णय लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है और उनकी दूरी प्रशासनिक केंद्रों से बढ़ा सकता है.

मुख्यमंत्री जी, नए वर्ष की शुरुआत होने वाली है, और यह समय नई सोच और विकास की दिशा में कदम बढ़ाने का है. नए जिलों को खत्म करने से न केवल लोगों को परेशानी होगी, बल्कि यह कदम विकास की दिशा में एक कदम पीछे की ओर भी हो सकता है. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले में गहराई से विचार करें और जनता के हित में निर्णय लें.

Dec 28, 2024 17:28 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: नए जिलों को रद्द करने की घोषणा करते हुए मंत्री ने क्या कुछ कहा

गहलोत राज में बने नए जिलों को रद्द किए जाने की घोषणा करते समय मंत्री जोगाराम पटेल ने क्या कुछ कहा- देखिए.

Dec 28, 2024 17:19 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: कैबिनेट बैठक में 4 एजेंडों पर भी निर्णय

भजनलाल सरकार की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में चार एजेंडों पर भी फैसला लिया. ये चार एजेंडे है- 

1. राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतन नियम 2017 की अनुसूची-6 में संशोधन से जुड़ा एजेंडा

2. राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा समान परीक्षा नियम 2022 में संशोधन का एजेंडा

3. सिद्धमुख, चूरू का राजकीय कॉलेज शकुंतला देवी के नाम पर करने का एजेंडा

4. विधानसभा का अगला सत्र आहूत करने संबंधी एजेंडा 

Advertisement
Dec 28, 2024 17:13 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: भजनलाल सरकार की कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

भजनलाल सरकार की कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

- समान पात्रता परीक्षा (CET) की वैधता 3 वर्ष की

-TAD में छात्रावास अधीक्षक के लिए पात्रता बदली

-अब समान पात्रता परीक्षा हर वर्ष देने की नही होगी आवश्यकता

-एक बार हुई परीक्षा का स्कोर कार्ड होगा तीन वर्ष

-2025 में 1 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी भजनलाल सरकार

-आगामी 4 साल में 3 लाख नौकरियों का रखा गया टारगेट

-31 दिसंबर तक जिन्होंने KYC नहीं कि उनके नाम हटेंगे

-खाद्य सुरक्षा योजना के नए लाभार्थी के नाम जोड़ने का फैसला

-परिनिन्दा दंड समाप्त करने का अनुमोदन

-पशुधन सहायकों के लिए पदनाम परिवर्तन का अनुमोदन हुआ

-पशुधन सहायक को 3 पदोन्नति मिलेगी

-पशुधन सहायक की पदनाम परिवर्तन पर लगी मुहर

-तीन बार पदोन्नती का भी मिलेगा मौका

Dec 28, 2024 17:12 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग

भजनलाल कैबिनेट द्वारा गहलोत राज में बनाए गए 9 जिलों और तीन संभाग को रद्द करने के बाद अब राजस्थान में 41 जिले और 7 संभाग शेष बचे हैं. 
पढ़ें पूरी खबर- राजस्थान में अब 41 जिले, गहलोत राज में बने ये जिले खत्म; भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला

Advertisement
Dec 28, 2024 16:55 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: राजस्थान में अब 7 संभाग और 41 जिले

राजस्थान में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले खत्म कर दिए गए है. शनिवार को भजनलाल कैबिनेट बैठक में इस बात की घोषणा की गई. गहलोत राज में राजस्थान में बने 9 नए जिले समाप्त हो गए. साथ ही तीन नए संभाग- बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त कर दिया गया है. 

9 जिले समाप्त: दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलें खत्म

ये जिले रहेंगे- बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर 

अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिलें रहेंगे.

Dec 28, 2024 16:44 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: गहलोत के समय बने नए जिलों के गठन पर बड़ा फैसला

बैठक के बाद पीसी में मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान 1956 में बना. इसके बाद से लंबे समय तक हमारे यहां 26 जिले थे. इसके बाद 7 और नए जिले बने. लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में 17 नए जिले और तीन संभाग घोषित किए. आचार संहिता की घोषणा से तुरंत पहले पूर्ववर्ती सरकार ने नए जिलों की घोषणा की थी. जो व्यवहारिक नहीं है. मंत्री ने कहा कि इन जिलों की कोई जरूरत नहीं थी.  हमारी मंत्रिमंडल कमेटी ने पाया कि ये जिले व्यवहारिक नहीं है. मंत्री ने कहा कि 67 साल में 7 नए जिले बनते हैं. तो एक हफ्ते में 17 नए जिले बनाना कही से उचित नहीं है. नए जिले जो बने हैं, जो तीन संभाग बने हैं. वो ठीक नहीं है. उसे हम खत्म करते हैं. राजस्थान में कुल 7 संभाग और 41 जिले ही रहेंगे.

Advertisement
Dec 28, 2024 16:38 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: राजस्थान में ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन होगा

राजस्थान में ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन होगा. शनिवार को हुई भजनलाल कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया. बैठक के बाद प्रेंस कॉफ्रेंस में जोगाराम पटेल ने आज की बैठक में एक बड़ा निर्णय यह हुआ कि राजस्थान में ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन होगा. मंत्री ने बाताया कि जिलों के हिसाब से राजस्थान को सामान्यत तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक सामान्य जिले, दूसरा मरुस्थलीय जिले और तीसरा आदिवासी बहुल्य जिले. इन तीनों जिलों में आबादी के आधार पर ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन होगा.

Dec 28, 2024 16:33 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: कैबिनेट बैठक में लिए गए 4 फैसले आए सामने

प्रेस कॉफ्रेंस में लिए गए फैसलों के बारे में मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी दी है.  कैबिनेट बैठक में लिए गए ये चार फैसलें.

  • खाद्य सुरक्षा योजना  में नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा
  • कॉमन एलिजिबलिट टेस्ट में नियम में संशोधन कर एक वर्ष को तीन साल किया गया
  • सिद्धमुख, चूरू का राजकीय कॉलेज शकुंतला देवी के नाम पर करने का निर्णय
  • पशुधन सहायक का पदनाम होगा पशु प्रशिक्षक

Dec 28, 2024 16:31 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा की पीसी शुरू

भजनलाल सरकार की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के बाद अब सरकार की प्रेस कॉफ्रेंस शुरू हो गई है. बैठक में भाग लेने वाले प्रदेश के दो मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा प्रेस कॉफ्रेंस में बैठक में हुई चर्चाओं और लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 

Dec 28, 2024 16:11 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: मंत्री जोगाराम पटेल होंगे ब्रीफिंग में शामिल

भजनलाल कैबिनेट बैठक के बाद अब प्रेस कॉफ्रेंस शुरू होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री जोगाराम पटेल प्रेंस कॉफ्रेंस में शामिल होंगे. कैबिनेट बैठक में तबादलों पर बैन हटने के आसार है. करीब 15 दिनों के लिए तबादलों पर बैन हटाया जा सकता है. नए साल के पहले सप्ताह में बैन हटना संभव. कुछ देर में प्रेस ब्रीफिंग शुरू होगी.

Dec 28, 2024 16:08 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: भजनलाल कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी आई सामने

भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक में हुए कुछ फ़ैसलों की जानकारी सामने आई है.

  1. राजस्थान सिविल सेवा पुनरीक्षित वेतन नियम 2017 की अनुसूची 6 में संशोधन से जुड़ा एजेंडा
  2. राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिक वर्गीय सेवा समान परीक्षा नियम 2022 में संशोधन का एजेंडा
  3. सिद्धमुख, चूरू का राजकीय कॉलेज शकुंतला देवी के नाम पर करने का एजेंडा
  4. विधानसभा का अगला सत्र आहूत करने संबंधी रखा गया एजेंडा

Dec 28, 2024 16:05 (IST)

Bhajanlal Cabinet Meeting LIVE: सीएमओ से बाहर आए मुख्य सचिव, पीसी थोड़ी देर में

कैबिनेट बैठक के बाद जयपुर में मुख्यमंत्री आवास में चल रही मंत्रिपरिषद की बैठक से मुख्य सचिव बाहर आ गए है. मुख्य सचिव से बाहर आने से यह माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो चुकी है. अब बस कुछ ही देर में प्रेस वार्ता होगी, जिसमें कैबिनेट और मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी. 

Dec 28, 2024 15:45 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting LIVE: कैबिनेट के बाद राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त, थोड़ी देर में होगी पीसी

राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद शुरू हुई मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो चुकी है. अब थोड़ी देर में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी प्रेस कॉफ्रेंस कर दी जाएगी. इस बैठक में गहलोत राज में बने 7 नए जिलों को समाप्त किए जाने की घोषणा हो सकती है. 

Dec 28, 2024 14:20 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: तबादलों से बैन हटना संभव

सीएमओ में इस वक्त कैबिनेट की बैठक चल रही है. ठीक 3:30 बजे इस मीटिंग में हुए फैसलों को जनता के सामने रखा जाएगा. सूत्रों से खबर है कि भजनलाल सरकार आज तबादलों पर लगा बैन हटा सकती है.

Dec 28, 2024 14:16 (IST)

Bhajanlal Cabinet Meeting Today LIVE: सीएम ने कुशाभाऊ ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की

कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की थी.

Dec 28, 2024 14:12 (IST)

Bhajanlal Cabinet Meeting LIVE Updates: भजनलाल कैबिनेट की बैठक शुरू

सीएमओ में भजनलाल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. आज इस मीटिंग में कई बड़े और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है. इस दौरान लिपिकों के डेजिग्नेशन में बदलाव सहित अन्य नियम संशोधन को लेकर निर्णय होगा. कैबिनेट बैठक के बाद होगी मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके बाद 3:30 बजे प्रेस ब्रीफ़िंग होगी, जिसमें बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Dec 28, 2024 14:07 (IST)

SI भर्ती रद्द करने की मांग, कैबिनेट बैठक से पहले अभ्यर्थियों से मिले किरोड़ी लाल

राजस्थान में कैबिनेट बैठक से ठीक पहले एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग उठी है. कुछ अभ्यर्थियों ने इसे लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की है. सब कमिटी पहले ही इस परीक्षा को करने की अनुशंसा कर चुकी है. आज कैबिनेट मीटिंग में सीएम इस पर कोई फैसला ले सकते हैं.

Dec 28, 2024 14:00 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting Decisions LIVE: सीएमओ पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी सीएमओ पहुंच गए हैं. कुछ ही पल में मीटिंग शुरू होने वाली है.

Dec 28, 2024 13:51 (IST)

Rajasthan Cabinet Meeting LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक कुछ ही देर बाद शुरू होगी. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, किरोड़ी लाल मीणा, कन्हैया लाल चौधरी सहित कई मंत्री सीएमओ पहुंच चुके हैं.

Dec 28, 2024 11:27 (IST)

Rajasthan Meeting Today LIVE: सीएम आवास पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. वे आज होने वाली कोटा संभाग के विधायकों की बैठक में शामिल होंगे.

Dec 28, 2024 09:35 (IST)

Rajasthan New Districts LIVE: राजस्थान के ये नए जिले हो सकते हैं खत्म

भजनलाल कैबिनेट बैठक में आज कई छोटे जिलों को खत्म करने पर फैसला संभव है. सांचौर, खैरथल, तिजारा, शाहपुरा, गंगापुरसिटी, दूदू और केकड़ी वो छोटे जिले हैं, जिन्हें आज खत्म किया जा सकता है. जिलों के रिव्यू को लेकर बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आज निर्णय संभव है. सरकार के भीतर पहले ही इन जिलों को खत्म करने पर सहमति बन चुकी है और आखिरी निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर छोड़ा गया है.

Dec 28, 2024 09:31 (IST)

Rajasthan MLAs Meeting LIVE: विधायकों के साथ तीन दिवसीय संवाद की आज से शुरुआत

आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सीएम आवास पर कोटा संभाग के भाजपा विधायकों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवाद करेंगे. इस दौरान नीचे लिखे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

- जनवरी माह में होने वाले रोजगार उत्सव, उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह के साथ ही विधायकों के क्षेत्र के विकास कार्यों की पुस्तिका जारी किए जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी.

- संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर एवं लोकतंत्र की हत्या के 2025 में 50वें वर्ष के रूप में मनाने के कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी.

- अटल ज्ञान केंद्र की आगामी योजना पर चर्चा होगी.

- राज्य सरकार के विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने की कवायद पर बातचीत होगी.

- विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

- खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा होगी.

- टीबी मुक्त अभियान की विस्तृत जानकारी ली जाएगी.

- पंच गौरव कार्यक्रम (एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक खेल, एक जिला-एक उपज, एक जिला-एक स्थल) के दिशा निर्देशों पर चर्चा होगी.

- आगामी बजट एवं प्रदेश के विकास के रोडमैप को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे.

- बैठक में बजट सत्र की रूपरेखा पर मंथन किया जाएगा.

Dec 28, 2024 08:26 (IST)

Rajasthan News LIVE: भजनलाल सरकार ने कराया था नए जिलों का रिव्यू

भजनलाल सरकार ने सभी 17 नए जिलों का रिव्यू करने का आदेश दिया था. इस पर एक विशेष कमिटी भी बनाई गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंप दी है. इसके बाद से नए जिलों को खत्म करने की चर्चा बढ़ गई है. कुछ जगह पर इसे लेकर विरोध भी हुआ था. हालांकि उपचुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने की वजह से वो जल्द ही रुक गया था. लेकिन आज इन जिलों को खत्म करने या बरकरार रखने पर फैसला आ सकता है.

Dec 28, 2024 08:24 (IST)

Rajasthan News LIVE: गहलोत सरकार में बने थे 17 नए जिले

अशोक गहलोत की सरकार में 17 जिले बनाए थे. उनमें बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण और दूदू शामिल हैं. इसके अलावा तीन संभाग भी बनाए थे जिनमें, सीकर, पाली और बांसवाड़ संभाग शामिल है.

Dec 28, 2024 08:19 (IST)

Rajasthan News LIVE: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का क्या होगा?

SIT की अनुशंसा के अनुसार SI भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद फिर से नए सिरे से SI भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में पूर्व की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे. उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. यदि दोबारा हुई परीक्षा में कोई SI पास नहीं हो पाते हैं तो निकट भविष्य में होने वाली अगली भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा में छूट देकर एक अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा.

Dec 28, 2024 08:17 (IST)

Rajasthan News LIVE: SIT की रिपोर्ट में एसआई भर्ती रद्द करने की अनुशंसा

भजनलाल सरकार ने एसआई भर्ती मामले में SIT के साथ-साथ मंत्रिपरिषद की एक कमेटी को जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा था. सरकार को यह सब रिपोर्ट मिल चुकी है. कैबिनेट बैठक से पहले गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि SI भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा कैसे परीक्षा आयोजित की जाए. 2021 में सफल हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा में कैसे शामिल हो, पुराने सफल अभ्यर्थियों को क्या-क्या छूट मिलेगी.

Dec 28, 2024 08:15 (IST)

Rajasthan News LIVE: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक करीब 80 गिरफ्तारियां

भजनलाल सरकार ने सत्ता संभालने के बाद मामले की जांच SOG को सौंपी थी. जिसके बाद एसओजी ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे करीब 50 SI सहित, आरपीएससी के पूर्व सदस्य और अन्य पेपर लीक माफियाओं को गिरफ्तार किया था. SI भर्ती परीक्षा में पुलिस अभी तक करीब 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

Dec 28, 2024 08:13 (IST)

Rajasthan News LIVE: हनुमान बेनीवाल ने की SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं और उनके भविष्य को लेकर पूरी तरह उदासीन होने का आरोप लगाते हुए एसआई भर्ती-2021 को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने इस भर्ती में जिन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया, उनमें से कई लोगों ने जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा ड्यूटी ज्वाइन कर ली, जो सरकार की नीति और नीयत पर बड़ा सवालिया निशान है. सांसद ने बिना किसी का नाम लिए यह भी दावा किया कि दो मंत्रियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी तरीके से चुने गए कुछ एसआई से संबंध हैं.

Dec 28, 2024 08:11 (IST)

Rajasthan News LIVE: विधायकों संग सीएम की मीटिंग के मायने समझें

राजस्थान में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा काफी समय से हो रही है. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग काफी अहम है. माना जा रहा है कि सीएम विधायकों से इस बारे में फीडबैक और चर्चा कर सकते हैं. इसमें मंत्रियों के कार्य को लेकर भी फीडबैक हो सकता है. क्योंकि कैबिनेट में बदलाव इसी आधार पर होने की चर्चा है. कैबिनेट में जिस मंत्री का फीडबैक नॉन-परफॉर्मिंग होगा. उनसे विभाग वापस लिया जा सकता है या बदला जा सकता है.

Dec 28, 2024 08:07 (IST)

Rajasthan News LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज के कार्यक्रम

सुबह 11:00 बजे विधायक बैठक कोटा  संभाग (CMR)

दोपहर 2:00 बजे केबिनेट बैठक (CMO)

दोपहर 2:30 बजे मंत्री परिषद (CMO)

सायं 04:30 बजे - प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट से 

सायं 05:45 बजे - पहुंच, भुज एयरपोर्ट, (जिला—कच्छ) गुजरात

सायं 05:55 बजे - प्रस्थान, भुज एयरपोर्ट

रात्रि 07:00 बजे - पहुंच, कार्यक्रम स्थल गांधीधाम, गुजरात

रात्रि 07:00 से 08.35 बजे - अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन (अनंतम)

                        कार्यक्रम स्थल:— डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, गांधीधाम

रात्रि 08:35 बजे - प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल 

रात्रि 09:40 बजे - पहुंच, भुज एयरपोर्ट (जिला—कच्छ)

रात्रि 09:45 बजे - प्रस्थान, भुज एयरपोर्ट

रात्रि 11:00 बजे - पहुंच, जयपुर एयरपोर्ट