किरोड़ी लाल की सरकारी गाड़ी से टकराया बाइक सवार, 'बाबा' की कार का टूटा आगे का शीशा; युवक भी घायल

हाईवे पर एक मोटरसाइकिल सवार बिना इधर-उधर देखे तेज गति में रोड क्रॉस करने लगा और वह किरोड़ी लाल की गाड़ी से जा टकराया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किरोड़ी लाल की सरकारी गाड़ी से टकराया बाइक सवार

Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सरकारी गाड़ी शनिवार को टोंक जिले में हादसे का शिकार हो गई. बाबा कहे जाने वाले किरोड़ी लाल की गाड़ी से टकराने पर बाइक सवार एक युवक घायल हो गया है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल घायल युवक सकुशल बताया जा रहा है, जबकि बाबा की सरकारी गाड़ी का आगे शीशा टूटा गया है. 

लालसोट जाते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री के गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर की घटना टोंक जिले के दतवास थाना क्षेत्र के करेड़ा मोड़ है. किरोड़ी लाल जयपुर से लालसोट में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान करेड़ा गांव के पास हाईवे पर एक मोटरसाइकिल सवार बिना इधर-उधर देखे तेज गति में रोड क्रॉस करने लगा.

टक्कर के बाद 20 फीट आगे गिरा युवक

जिससे वह किरोड़ी लाल की गाड़ी से जा टकराया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक उछल कर मंत्री किरोड़ी लाल की गाड़ी पर जा गिरा और इसके बाद करीब 20 फीट आगे जाकर गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए लालसोट अस्पताल ले जाया गया. 

घायल युवक बाबूलाल निवासी दयालपुर का बताया जा रहा है. युवक की बाइक भी हल्की टूट गई, जबकि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सरकारी गाड़ी का आगे का शीशा टूटा गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जयपुर से आगरा जा रही UP रोडवेज की बस हादसे का शिकार, 30 यात्री घायल 5 की हालात नाजुक

Rajasthan Electric Pole Accident: 8 साल की बेटी करंट की चपेट में थी, 2 घंटे तक गलियों में ढूंढता रहा पिता; ये खबर दिल तोड़ देगी

Advertisement