Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर कस्बे में शुक्रवार शाम एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई. महज 8 साल की एक बच्ची अर्पिता की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. विडंबना यह रही कि जब यह हादसा हुआ, तब बच्ची के पिता सुकेश उसे आसपास की गलियों में ढूंढ रहे थे. उन्हें अपनी बेटी की मौत की खबर पुलिस के माध्यम से, करीब दो घंटे बाद मिली.
कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार शाम को अर्पिता टहलते हुए अस्पताल की ओर से अपने घर जा रही थी. सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे से वह अनजाने में टकरा गई. बताया जा रहा है कि पोल में बिजली का करंट दौड़ हो रहा था, जिसकी चपेट में आते ही बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इतनी अचानक हुई कि आस-पास के लोगों को भी तुरंत इसकी जानकारी नहीं मिल पाई.
दो घंटे बाद शव की पहचान
हादसे के बाद, स्थानीय पुलिस को सूचना मिली. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को गंभीर अवस्था में बाड़ी के सरकारी अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अर्पिता को मृत घोषित कर दिया. सबसे मार्मिक पहलू यह रहा कि हादसे के लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त की और उसके पिता सुकेश को इस दुखद खबर से अवगत कराया.
परिवार में छाया मातम
पिता के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी, क्योंकि वह पिछले दो घंटों से अपनी बेटी को आस-पड़ोस में खोज रहे थे. परिवार में इस घटना के बाद गहरा मातम छा गया है.
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
इस हादसे ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब मृतक बच्ची के पिता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. ASI फतेह सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा, 'परिजनों की मौजूदगी में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है. पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है, और हम हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- शाही अंदाज में सजेगी देवउठनी एकादशी की बारातें, जयपुर में 80% हाथी बुक, शाही लवाजमें की मांग