Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में भुसावर के खेड़ली मोड़ थाना इलाके में नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, जयपुर से आगरा जा रही यूपी रोडवेज की बस के पेड़ से टकराने पर 30 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोटें आई हैं.
बस में सवार थे 70 यात्री
जानकारी के मुताबिक, भरतपुर जिले में यूपी रोडवेज बस के हादसे की घटना दोपहर 2 बजे की है. जब आगरा डिपो की बस जयपुर से आगरा की तरफ जा रही थी. बस में 70 सवारियां थी. खेड़ली मोड़ थाना इलाके में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई.
5 गंभीर घायल जयपुर रेफर
बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि बबूल के पेड़ को चीरते हुए आगे निकल गई. बस के पेड़ से टकराते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. तुरंत राहगीरों ने घटना की सूचना खेड़ली मोड़ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने 7 एम्बुलेंस से 30 घायलों को महुआ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां 5 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.
ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल
इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है. बस हादसे में घायल हुए लोगों का महवा के जिला अस्पताल इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल में भर्ती लोगों में से दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. भूसावर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार अस्पताल पहुंच गए. पुलिस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढे़ं-