Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के इटावा कस्बे में शनिवार सुबह हुए स्कूल वैन हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. इस दुखद दुर्घटना में दो मासूम स्कूली छात्राओं की मौत हो गई. वहीं, वैन ड्राइवर समेत कई अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही, राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल कोटा के महाराव भीम सिंह (MBS) अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और पीड़ितों के परिजनों को ढांढस बंधाया.
शिक्षा मंत्री ने दिए तुरंत उपचार के निर्देश
मंत्री मदन दिलावर ने अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने न केवल घटनाक्रम की जानकारी ली, बल्कि अस्पताल अधीक्षक और उपस्थित डॉक्टरों को समुचित उपचार और बेहतर चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए. मंत्री दिलावर ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता घायल बच्चों का जल्द से जल्द उपचार सुनिश्चित करना है. इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी या कोताही नहीं बरती जाएगी. फिलहाल MBS अस्पताल में भर्ती सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हम इस पूरी घटना की जांच करवाएंगे.'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुःख
इस दुखद हादसे की खबर सुनकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया. अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में हुई इस घटना पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. ओम बिरला के निर्देश पर उनके ओएसडी राजीव दत्ता तुरंत MBS अस्पताल पहुंचे. दत्ता ने घायल बच्चों का हालचाल लिया और चिकित्सकों से इलाज की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने मीडिया को आश्वस्त करते हुए कहा, 'बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. अगर किसी बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जयपुर या दिल्ली भी भेजना पड़ा, तो उसका तुरंत इंतजाम किया जाएगा.' फिलहाल, सभी घायलों की हालत में सुधार है, जो एक बड़ी राहत की बात है.
टायर फटने से हादसा, 5 बच्चों को मिली छुट्टी
यह दुर्घटना कोटा के इटावा में एक निजी स्कूल की वैन और एक जीप (बोलेरो) की टक्कर से हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, वैन का टायर फट जाने के बाद वह अनियंत्रित होकर आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई थी. हादसे के बाद कुल 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से 2 छात्राओं की मौत हो गई. फिलहाल, 4 घायल बच्चों और वाहन चालक का इलाज MBS अस्पताल में चल रहा है. मंत्री दिलावर ने यह भी पुष्टि की कि 5 बच्चों को उनके परिजन घर ले गए हैं, और एक अन्य बच्ची हिमानी को परिजन MBS अस्पताल ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- अर्जुनराम मेघवाल ने ठेले पर बनाई चाय, 'रन फॉर यूनिटी' के दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिया खास संदेश