Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार को 'रन फॉर यूनिटी' के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस पैदल मार्च को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीच रास्ते में एक चाय की थड़ी पर रोक दिया. इसके बाद उन्होंने न सिर्फ थड़ी संचालक के साथ मिलकर चाय बनाई, बल्कि उसे कुल्हड़ में डालकर उसका स्वाद भी चखा.
मेघवाला ने सुनाया 'चाय का किस्सा'
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने एक पुराना किस्सा भी साझा किया. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि वह पहले भी चाय बनाते थे, लेकिन पीते नहीं थे. उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक मानिक चंद सुराणा की चुटकी लेते हुए कहा कि सुराणा जी के कहने पर उन्होंने चाय पीना भी शुरू कर दिया था.
'वोकल फॉर लोकल' और एकता का संदेश
मंत्री मेघवाल ने देराजसर निवासी दुर्गाराम भादू के चाय की थड़ी से 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया. उन्होंने लोगों से कहा, 'रन फॉर यूनिटी' का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक एकता के संदेश को पहुंचाना है. इसी कारण उन्होंने दुर्गाराम जैसे आम नागरिक के साथ चाय बनाई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एकता का संदेश सिर्फ बड़े शहरों या राजनीतिक मंचों तक सीमित न रहे.
नवदंपति को दिलाई एकता की शपथ
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सरदार पटेल की मूर्ति के नीचे नवदंपति भवानी शंकर कुमावत और राजन को एकता की शपथ दिलाई. भवानी शंकर कुमावत बीकानेर के खारी गांव के रहने वाले हैं और 2 नवंबर को उनकी शादी तय है. वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले मंत्री मेघवाल ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में इन दोनों को एकता की शपथ दिलाई. साथ ही दोनों से और नवदंपति को एकता का संदेश दिलाने का वादा करवाया.
बताते चलें कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हमेशा नवाचार को लेकर जाने जाते है. इससे पहले भी साइकिल यात्रा, रेल यात्रा के दौरान एकता के संदेश देते रहते हैं. साथ ही नव दंपति के अलावा युवा वर्ग, महिला से जुड़े आयोजन में ऐसे नवाचार करते दिखाई देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:- शाही अंदाज में सजेगी देवउठनी एकादशी की बारातें, जयपुर में 80% हाथी बुक, शाही लवाजमें की मांग