बारां नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

राजस्थान में 6 पुलिसकर्मी सहित 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मरने वाले युवक की फाइल फोटो और घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.

Baran Suicide Case: राजस्थान के बारां जिले के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें एक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने एक पत्र छोड़ा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर को हुई, जब शुभम सक्सेना (30) को छत से लटका हुआ पाया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, मृतक ने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने बारां नगर परिषद के पूर्व प्रमुख कमल राठौर और कुछ अन्य लोगों के निर्देश पर उसके खिलाफ झूठे मामले बनाकर उसे परेशान किया.
 

Advertisement
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मृतक के परिजनों ने बारां जिला अस्पताल के शवगृह के बाहर धरना दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

परिजनों के धरने में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया भी हुए थे शामिल

परिजनों ने मांगें पूरी होने तक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में राज्य के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया भी शामिल हुए. पुलिस ने बताया कि शुभम की मां की शिकायत के आधार पर राठौर और पुलिस उपाधीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ बुधवार रात भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कोटा के अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) बेनी प्रसाद मीना को सौंपी गई है. 

Advertisement
बताते चले कि सुसाइड करने वाले युवक ने सुसाइड नोट में रामचरित मानस की पंक्तियों का भी जिक्र किया था. युवक ने लिखा था- "बड़े भाग मानुष तन पावा, सुर दुर्लभ सब ग्रंथन्हि गावा."

सुसाइड नोट में लिखा- गंदी राजनीति से मेरा जीवन नरक हो गया

दो पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौड़ और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवक ने सुसाइड में लिखा कि मुझे माफ करना मम्मी-पापा. मेरा मन था मैं सरकारी नौकरी नौकरी करूं, पर गंदी राजनीति के शिकार से मेरा जीवन नरक हो गया है. 

यह भी पढ़ें - रामचरित मानस की चौपाई के साथ सुसाइड नोट लिख युवक ने दी जान, पूर्व सभापति और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

Topics mentioned in this article