Rajasthan CM Live Updates: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता चुन लिया गया. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया. राजस्थान में दो उप मुख्यमंत्री होंगे. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.भजनलाल शर्मा आगामी 15 दिसंबर को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ लेंगे.
इससे पहले जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया. बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा,‘‘बैठक शुरू हो गई है.'' इससे पहले केंन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रहलाद जोशी और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे के साथ एक विशेष विमान से जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया.
राजनाथ सहित सभी नेता हवाई अड्डे से सीधे नजदीक के एक होटल में गए। उसके बाद राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे और सीपी जोशी एक वाहन में सवार होकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे. बैठक के लिए नवनिर्वाचित विधायक पहले ही पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.
राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किये जा चुके हैं। 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। करणपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
ऐसी चर्चा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है. साथ ही इस बार दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों की बात करें तो लिस्ट में वसुंधरा राजे, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्निनी वैष्णव, सीपी जोशी, दीया कुमारी, बाबा बालक नाथ, अनिता भदेल का नाम शामिल है.
LIVE UPDATES...
भरतपुर के सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को को भाजपा विधायक दल नेता चुने जाने और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में घोषणा के बाद नदबई क्षेत्र के गांव अटारी में ग्रामीणों ने अटारी का लाल-भजनलाल का जयघोष करते हुए जमकर खुशी मनाई. वहीं, डीजे की धुन के बीच महिलाओं ने थिकरते हुए भजनलाल को मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष जताया.
Analysis: संघ के करीबी, पहली बार के विधायक, आखिर भजनलाल शर्मा को भाजपा ने राजस्थान में क्यों बनाया मुख्यमंत्री? https://t.co/mXMzgEBqiU pic.twitter.com/f201z9FFTH
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में कहा, "मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को राज्य की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं,जिन्होंने कड़ी मेहनत की, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में भाजपा बहुमत के साथ जीत हासिल कर सकी.
#WATCH | Rajasthan CM designate Bhajanlal Sharma in Jaipur says, "I want to thank everyone for giving a small party worker like me a chance to serve the state. I also thank all the party workers who worked hard which resulted in BJP winning with a majority in the state." pic.twitter.com/s5mjbfMToq
- ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान के डिप्टी सीएम मनोनीत किए गए डा. प्रेम चंद बैरवा ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए जयपुर में कहा, यह केवल बीजेपी में ही हो सकता है, जहां एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता को ऐसी जिम्मेदारी दी जाती है. मैं दलितों और समाज के अन्य सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करूंगा"
#WATCH | Rajasthan Dy CM -designate Dr Prem Chand Bairwa in Jaipur says, "It can happen only in BJP where an ordinary party worker is given such a responsibility. I will work for the upliftment of Dalits and all other sections of the society." pic.twitter.com/KWfiSDlxgE
- ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी है. उन्होने एक्स पर लिखा, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई. हमें विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
सांगानेर विधायक श्री @BhajanlalBjp को राजस्थान के मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई। हमें विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के कुशल मार्गदर्शन में आप राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
- Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 12, 2023
साथ ही श्री @mladrpremchand एवं श्रीमती @KumariDiya को...
16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा वासुदेव देवनानी ने कहा, "मैं केंद्रीय और राज्य नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे नई जिम्मेदारी दी, मैं सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से इसे निभाऊंगा,साथ मिलकर" हम राजस्थान के विचार और परंपरा को आगे बढ़ाएंगे'
#WATCH | Rajasthan Assembly Speaker-designate Vasudev Devnani says, "I express gratitude to the central and state leaderships that expressed faith in me and gave me a new responsibility. I will shoulder this to the best of my abilities under the guidance of all senior leaders.... pic.twitter.com/Qc1iRIIcGA
- ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम चुने जाने के बाद उनके बहनोई प्रमोद शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा सामान्य कार्यकर्ताओं को बड़े पदों पर पहुंचाती है.
"BJP elevates ordinary workers to big posts": Pramod Sharma, brother-in-law of Rajasthan CM designate
- ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/5FxOOoaUJl#BJP #PramodSharma #BhajanlalSharma pic.twitter.com/8x5LimuCxG
#WATCH | Rajasthan CM designate Bhajanlal Sharma greets his supporters at the BJP office in Jaipur pic.twitter.com/FfjslNTqPc
- ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद भजनलाल शर्मा का पहला बयान, इन 16 नेताओं को कहा शुक्रिया, प्राथमिकता भी गिनाई https://t.co/QkKQUYNfGG pic.twitter.com/dHqjSAKmML
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा को चुनें जाने पर डीग शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के सामने भाजपा कार्यकर्ता सहित विप्र समाज ने आतिशबाजी करते हुए खुशी जाहिर की और मिठाई बांटकर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया.
जयपुर में भजनलाल शर्मा के घर पर जुटी भीड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या कहा?#rajasthanelection2023 #rajasthancm #bhajanlalsharma pic.twitter.com/RfiM1nAuN2
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए तिजारा से विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ ने कहा, भजनलाल शर्मा बहुत अनुभव है, वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं, हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं, जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया.
वसुंधरा को सीएम नहीं बनाए जाने पर क्या बोले बलकनाथ?#rajasthanelection2023 #rajasthancm #balaknathyogi #vasundhraraje pic.twitter.com/IrPg1UKKTs
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'श्री भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए आप प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे.
श्री भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
- Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 12, 2023
आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका...
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की पत्नी गीत शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जयपुर में कहा, "मैं जनता और सभी नेताओं को धन्यवाद देती हूं. यह मोदी जी द्वारा दिया गया आशीर्वाद है."
#WATCH | Rajasthan CM designate Bhajanlal Sharma's wife Geet Sharma in Jaipur says, "I thank the public and all the leaders. This a blessing given by Modi ji ..." pic.twitter.com/XjNN7plj6B
- ANI (@ANI) December 12, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा के मनोनीत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी है. पहली प्रतिक्रिया देते हुए तोमर ने कहा, भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना गया है, वह पार्टी के अनुभवी कार्यकर्ता हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनका सक्षम नेतृत्व राजस्थान में काम करेगा और पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करेगा.
#WATCH | On Bhajanlal Sharma being elected as the new CM of Rajasthan, Madhya Pradesh Assembly Speaker-designate Narendra Singh Tomar says, "Bhajanlal Sharma has been elected as the new Chief Minister of Rajasthan. He is an experienced worker of the party...He is dedicated to the... pic.twitter.com/gsCKMBaHpc
- ANI (@ANI) December 12, 2023
भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुने जाने पर मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी है. उन्होंने कहा, मैं अपने मित्र भजनलाल को बधाई देता हूं जो वहां के मुख्यमंत्री चुने गए हैं. मैं कामना करता हूं कि वह राजस्थान के सबसे सफल मुख्यमंत्री बनें. मेरी बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि राजस्थान में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें.उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में डबल इंजन की सरकार मिलकर प्रदेश को आगे ले जाएगी.
#WATCH | On Bhajanlal Sharma being elected as the new CM of Rajasthan, Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "I congratulate my friend Bhajanlal who has been elected as the CM there. I wish for him to be the most successful CM of Rajasthan. I pray to Baba Mahakal to set... pic.twitter.com/SCMtF25lXX
- ANI (@ANI) December 12, 2023
आगामी 15 दिसंबर को मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की 16वीं विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ दोनो डिप्टी सीएम क्रमशः दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी शपथ लेंगे. जानिए, बेटे की सीएम बनने पर क्या बोले भजन लाल शर्मा के पिता
CM बनने के बाद मिलिये भजन लाल शर्मा के पिता से #bhajanlalsharma #shorts #RajasthanNewCM #RajasthanCM #Rajasthan #BJP #BhajanlalSharma pic.twitter.com/jTGAt7ZTvA
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ने बेटे को प्रदेश का सीएम बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भगवान की इच्छा से हुआ है...मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.
#WATCH | Rajasthan CM designate Bhajanlal Sharma's mother Gomti Devi says, "It has happened by God's will...I had never thought this would happen." pic.twitter.com/nvKAeEyRVp
- ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज सिंह से मुलाकात के लिए राजभवन गए और राजस्थान में सरकार बनाने का दिया. मीडिया के साथ बात करते हुए शर्मा ने कहा, हम राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे. शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं. सीएम के साथ नामित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी भी मौजूद थे.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चुने गए भजनलाल शर्मा दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की और राजस्थान में सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल से मिलकर मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे.
"We will ensure holistic development of state": Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma
- ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/maPAFA0b3f#BhajanlalSharma #RajasthanCM #BJP #Rajasthan pic.twitter.com/3nC7m2gXSn
झोटवारा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने पर वासुदेव देवनानी को बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक देवनानाी राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक श्री वासुदेव देवनानी जी को राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
- Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 12, 2023
हमें पूर्ण विश्वास है आपके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में विधानसभा का गौरव एक नई ऊंचाई छुएगा।@VasudevDevnani
CM बनने के बाद मिलिये भजन लाल शर्मा के पिता से #bhajanlalsharma #shorts #RajasthanNewCM #RajasthanCM #Rajasthan #BJP #BhajanlalSharma pic.twitter.com/jTGAt7ZTvA
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को मिठाईयां बांटी. कार्यकर्ता कोटा शहर के सब्जी मंडी भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा को प्रदेश की जिम्मेदारी देने पर खुशी का इजहार किया.
भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर उनके घर भरतपुर में जश्न का माहौल #shorts #RajasthanNewCM #RajasthanCM #Rajasthan #BJP #BhajanlalSharma pic.twitter.com/3J9bimroPA
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डिप्टी सीएम बनाए गए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भी उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर शुभकानाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, बहन दीया कुमारी जी और भाई श्री प्रेमचंद बैरवा जी को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं भाई श्री वासुदेव देवनानी जी को विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व दिये जाने पर सबकी सहर्ष सहमति बनी है.
- Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 12, 2023
आप साथियों को असंख्य हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएँ! नई सरकार की नई टीम से समस्त राजस्थान परिवार... pic.twitter.com/OcmQ19t4zA
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मोदी जी के मार्गदर्शन में नए भारत की नई कहानी में अपनी अग्रणी भूमिका हेतु तैयार हो रहे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को हृदयपूर्वक अनंत बधाई, अगणित शुभकामनाएँ.
मोदी जी के मार्गदर्शन में नए भारत की नई कहानी में अपनी अग्रणी भूमिका हेतु तैयार हो रहे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को हृदयपूर्वक अनंत बधाई, अगणित शुभकामनाएँ!
- Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 12, 2023
आपने प्रदेश महामंत्री का दायित्व निभाते हुए कर्तव्यनिष्ठा का अनुकरणीय परिचय दिया है और सांगानेर... pic.twitter.com/HgdfpuV4AK
भजन लाल शर्मा के भरतपुर निवास पर उमड़ा लोगो का हुजूम . समर्थकों ने लगाए जयकारे#bhajanlalsharma #shorts #RajasthanNewCM #RajasthanCM #Rajasthan #BJP #BhajanlalSharma pic.twitter.com/q89AGbiuVX
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान के सीएम चुने गए भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और विधायक बनते ही उनके सिर पर सीएम का ताज सज गया है. भजन लाल शर्मा को बीजेपी नेता अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया गया था.
भजन लाल शर्मा CM, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी CM, वासुदेव देवनानी स्पीकर, ये रही राजस्थान में भाजपा की नई सरकार https://t.co/TRNT02vJSj pic.twitter.com/mifNzsd6WJ
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान के डिप्टी सीएम चुने गए दूदू से बीजेपी विधायक प्रेम चंद बैरवा ने इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर को 35743 वोटों के अंतर से हराया हैं. उन्होंने 1995 में ब्लॉक संगठन से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
झोटवारा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा. 'भारतीय जनता पार्टी के कर्मठशील नेता एवं सांगानेर से लोकप्रिय माननीय विधायक श्री भजन लाल शर्मा जी को सर्वसम्मत भाजपा विधायक दल का नेता व राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के कर्मठशील नेता एवं सांगानेर से लोकप्रिय माननीय विधायक श्री भजन लाल शर्मा जी को सर्वसम्मत भाजपा विधायक दल का नेता व राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
- Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 12, 2023
हमें पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के...
भरतपुर में राजस्थान की सीएम की घोषणा होते ही भजन लाल शर्मा के घर भरतपुर निवास पर उमड़ा लोगों का हुजूम. उनके घर पर कार्यकर्ता हुआ समर्थक लग रहे हैं जयकारे. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के नदबई कस्बे के गांव अटारी के निवासी हैं.
भजनलाल शर्मा के घर बांटी गई मिठाई #RajasthanNewCM #RajasthanCM #Rajasthan #BJP #BhajanlalSharma pic.twitter.com/If4jBv9R3B
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम #RajasthanNewCM #RajasthanCM #Rajasthan #BJP #BhajanlalSharma pic.twitter.com/91soJnNiHx
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
राजस्थान में डिप्टी सीएम बनाई गईं जयपुर के विद्याधर नगर सीट से विधायक दीया कुमारी दूसरी बार विधायक बनीं हैं. 2013 में वो पहली बार राजनीति में आईं. सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और जीतीं.
सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को सर्वसम्मित से विधायक दल का नेता चुन लिया गया. राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया. राजस्थान में दो उप मुख्यमंत्री होंगे. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ.
कौन हैं भजन लाल शर्मा? रह चुके हैं चार बार बीजेपी के प्रदेश सचिव https://t.co/nxtOTDTpok pic.twitter.com/7GLjAGOF2d
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
भरतपुर के रहने वाले सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया.
श्री @BhajanlalBjp को राजस्थान भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
- BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 12, 2023
हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा एवं उन्नति के नये आयाम हासिल करेगा। pic.twitter.com/VeQENlIr4E
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे, भाजपा विधायक दल की बैठक में इस बात का ऐलान हो गया. भजन लाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ ही राजस्थान में वसुंधरा युग समाप्त हो गया.
बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद हैं.
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 12, 2023
लाइव अपडेट्स: https://t.co/J4faOQtrdQ#RajasthanNewCM #Rajasthan #RajasthanCM #BJP pic.twitter.com/5hLvPySXbP
#WATCH | Rajasthan: BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey along with Union Minister Pralhad Joshi, BJP leaders CP Joshi, Vasundhara Raje and other leaders at the BJP office in Jaipur. pic.twitter.com/sEXVrzEiOI
- ANI (@ANI) December 12, 2023
Rajasthan CM Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए होटल ललित से रवाना हो गए हैं. वसुंधरा राजे भी उनके साथ ही गाड़ी में रवाना हुई हैं.
Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान में सीएम फेस की रेस में नए नाम की एंट्री हो गई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के नाम की चर्चा तेज हो गई है. खबर है कि उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. उन्हें विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर बुलाया गया है. वे 3 बजे तक विमान से यहां पहुंच सकते हैं.
Rajasthan News Live: राजस्थान में नए सीएम की रेस में एक और नाम जुड़ गया है. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को सीएम बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है. 3 बजे विमान से जयपुर पहुंचे जाएंगे.
VIDEO | BJP's central observer @rajnathsingh reaches Jaipur to take part in the Legislature Party meeting scheduled to be held later today. #RajasthanCM pic.twitter.com/2XBwHaK74K
- Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
#WATCH | Jaipur: On being asked about the Rajasthan CM, BJP MP Kirodi Lal Meena says, "Your analysis turned out wrong in Chhattisgarh and Madhya Pradesh...You should be ready for a surprise..." pic.twitter.com/p8ABd9YP7P
- ANI (@ANI) December 12, 2023
Rajasthan New CM Live: राजस्थान में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए 70 से ज्यादा विधायक जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में पहुंच चुके हैं.
Rajasthan CM Live Updates: राजस्थान के नए सीएम का नाम तय करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट से वे सीधा होटल ललित जाएंगे, जहां वे बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी.
Rajasthan CM Live Updates: विधायक दल की बैठक से पहले सीएम फेस के सवाल पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, 'बैठक में हमारे 3 पर्यवेक्षक पहुंचेंगे. इसके बाद जो भी हमारे शीर्ष नेतृत्व का निर्णय होगा. क्योंकि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. इसलिए सारी प्रक्रियाएं होंगी, उसके बाद ही घोषणा होगी.'
वीडियो। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष @cpjoshiBJP ने कहा, ''बैठक में हमारे माननीय पर्यवेक्षक पहुँचेंगे। इसके बाद जो भी हमारे शीर्ष नेतृत्व का निर्णय होगा क्योंकि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है इसलिए सारी प्रक्रियाएँ होंगी उसके बाद ही घोषणा होगी। ''
- Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
(पूरा वीडियो पीटीआई वीडियो -... pic.twitter.com/UTyAUW2U5Z
Rajasthan Live Updates: राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर में हलचल बढ़ गई है. वसुंधरा राजे से मिलने के लिए विधायक आज भी उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.
Rajasthan New CM News Live: भाजपा ने सभी विधायकों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए हैं. दोपहर 1 बजे भाजपा मुख्यालय में विधायक मिलेंगे उसके बाद शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा.