Rajasthan Bee Attack: राजस्थान में नवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश के चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं जिलों में एक हादसे ने उत्सव का रंग फीका कर दिया. जहां एक तरफ कपासन के बालारड़ा गांव में नवरात्रि विसर्जन के जुलूस के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में 90 लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. जिनको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
दूसरी तरह झुंझुनूं के गणेशपुरा क्षेत्र में भी दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान DJ की आवाज सुकर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
जुलूस के बीच अचानक हमला
बालारड़ा गांव में नवरात्रि विसर्जन का कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा था. गांववासी जुलूस के साथ तलाई की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक जुलूस पर हमला बोल दिया.
हमले में कई लोग घायल हो गए.
मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. कई लोग गांव की ओर दौड़े और घरों में छिप गए. लेकिन मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा और कई लोगों को डंक मार दिए. इस अचानक हमले से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई.
90 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
मधुमक्खियों के हमले में करीब 90 लोग घायल हुए. घायलों में से 60 लोगों का इलाज बालारड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. 30 लोगों को गंभीर हालत में कपासन के उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. एक व्यक्ति को मधुमक्खियों ने कई जगह डंक मारे जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे तुरंत चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर है.
DJ की आवाज सुनकर हुआ हमला
झुंझुनूं में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन यात्रा में डीजे की तेज आवाज के चलते पास में मौजूद मधुमक्खियों ने अचानक उड़कर निकले झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया. इस दौरान कई श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े, जबकि कुछ ने पास की दुकानों और घरों में शरण लेकर अपनी जान बचाई. मधुमक्खियों के डंक से घायल हुए करीब छह श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
झुंझुनूं रिपोर्ट- रवींद्र
यह भी पढ़ें- मधुमक्खियों के छत्ते से टकराया माता का ध्वज, विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर कर दिया हमला