
नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है. लेकिन इसी दौरान सीकर के श्रीमाधोपुर में एक हादसा हो गया. वहां मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की एक यात्रा के बीच मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से 25 श्रद्धालु घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
यह घटना सीकर जिले श्रीमाधोपुर इलाके के जोरावरनगर गांव की है. वहां के भैरूजी मंदिर में दुर्गा पूजा हो रही थी. इसके बाद आज दुर्गा माता जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. लेकिन विसर्जन यात्रा के दौरान रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया.
पेड़ से टकरा गया था माता का ध्वज
जानकारी के अनुसार दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान यात्रा में ले जाया जा रहा एक ध्वज एक पेड़ से सट गया. पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था. इसके बाद अचानक मधुमक्खियां आक्रामक हो उठीं और यात्रा में शामिल लोगों पर टूट पड़ीं.
इस हमले में 25 से अधिक लोग मधुमक्खियां के डंक का शिकार हो गए. अचानक हुए घटनाक्रम से यात्रा में शामिल लोगों में भगदड़ और अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

घायलों की स्थिति अब सामान्य है
Photo Credit: NDTV
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. कई घायलों का इलाज श्रीमाधोपुर के राजकीय अस्पताल और आसपास के निजी चिकित्सा केंद्रों में चल रहा है. फिलहाल अधिकांश घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
दो दिन पहले अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने किया था हमला
सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में दो दिन पहले भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. सोमवार को गुहाला में एक श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए गए लोगों पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
इस घटना में नीमकाथाना के डेहरा जोहड़ी की ढाणी नोवडी के एक वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन अंतिम संस्कार के लिए गए थे. लेकिन श्मशान घाट में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर धावा बोल दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. बाद में परिजनों ने विशेष सुरक्षा पीपीपी किट पहनकर मृतक का दाह संस्कार किया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें-: माता रानी के विसर्जन के दौरान फूट-फूटकर रोने लगीं लड़कियां, मां ने बंधाया ढाढस
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.