मां ही अपने बेटे के लिए बनी हैवान, जन्म के दो घंटे बाद गला घोंटकर मार दिया

राजस्थान के चूरू जिले में एक महिला ने अपने ही नवजात बेटे को जन्म देने के महज दो घंटे बाद मार डाला. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चूरू जिले में एक महिला ने अपने ही नवजात बेटे को जन्म देने के महज दो घंटे बाद मार डाला.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने ही नवजात बेटे को जन्म देने के महज दो घंटे बाद मार डाला. यह मामला सरकारी अस्पताल का है जहां परिवार की गरीबी और मानसिक तनाव ने एक मासूम की जान ले ली. पुलिस ने इसकी जांच कर सच्चाई उजागर की है. आरोपी मां अब अस्पताल में भर्ती है और जल्द गिरफ्तार होगी.

जानें दिल दहलाने वाला मामला 

जानकारी के अनुसार, चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में यह हादसा हुआ. 6 नवंबर की रात करीब 11 बजे गुड्डी देवी नाम की 40 साल की महिला को प्रसव पीड़ा हुई. परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. रात में ही नॉर्मल डिलीवरी से एक स्वस्थ बेटा पैदा हुआ. लेकिन जन्म के दो घंटे बाद यानी रात दो से चार बजे के बीच गुड्डी ने बच्चे का मुंह दबाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. बच्चे की चीख किसी को न सुनाई दे इसलिए पहले मुंह बंद किया गया.

सुबह जब परिवार वाले उठे तो बच्चा बेजान पड़ा था. उसके गले पर दबाने के साफ निशान थे. डॉक्टरों ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सारी सच्चाई सामने आ गई कि मौत गला घोंटने से हुई है.

परिवार की दुखद पृष्ठभूमि

गुड्डी देवी की शादी 24 साल पहले ताराचंद से हुई थी. दस साल पहले ताराचंद को पैरालिसिस हो गया और तब से वह बिस्तर पर पड़े हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. गुड्डी पहले से चार बच्चों की मां है. तीन साल पहले भी एक बेटा हुआ था जिसके बाद पति की मानसिक हालत और बिगड़ गई. गुड्डी हमेशा तनाव में रहती थी.

Advertisement

डिलीवरी के बाद वह रोने लगी और बोली कि पहले से इतने बच्चे हैं पति बीमार है अब कौन कमाकर घर चलाएगा. इसी परेशानी में उसने यह कदम उठा लिया. लेकिन हत्या के बाद उसके चेहरे पर कोई अफसोस नहीं दिखा.

बहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

गुड्डी की बड़ी बहन मैना देवी ने इस घटना पर सदमा जताया. मैना अजीतसर गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने कोतवाली थाने में अपनी छोटी बहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. मैना ने रिपोर्ट में बताया कि रात को सभी सो गए थे. सुबह बच्चे की हालत देखकर डॉक्टर के पास ले गए. मौत की खबर सुनकर गुड्डी रोई और बोली कि उससे गलती हो गई. थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने मामले की जांच की पुष्टि की. पुलिस का कहना है कि गुड्डी अभी अस्पताल में भर्ती है. स्वस्थ होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के पाली में DNT समुदाय का महापड़ाव, नेशनल हाईवे पर 10 किमी का जाम; 3 घंटे बंद कमरे में वार्ता