Rajasthan Politics: राजस्थान में एक साथ होंगे निकाय चुनाव? CM से चर्चा के बाद कैबिनेट बैठक में होगा निर्णय

झुंझुनूं में झुंझुनूं नगर परिषद के अलावा पिलानी व बिसाउ नगरपालिका का कार्यकाल खत्म हो चुका है. जहां पर अब चुनाव की तारीखों या फिर प्रशासक लगाने के आदेशों का इंतजार हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Rajasthan Politics: राजस्थान में पांच नगर निगम समेत 49 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो गया है. इसके बाद नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में वोटर लिस्ट को लेकर निवार्चन विभाग अपने काम में लग गया है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है. कब चुनाव होंगे. इस बीच यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है. झाबर सिंह ने कहा कि उनका और सरकार का यहीं विचार है कि सभी निकायों में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत एक साथ चुनाव करवाएं जाएं. 

कल सीएम से चर्चा करेंगे- झाबर सिंह

वन स्टेट वन इलेक्शन की चर्चा के बीच झुंझुनूं के काजड़ा गांव पहुंचे झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा होनी थी, लेकिन किसी कारणवश मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित हो गई है. वे कल इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में भी मोहर लगेगी. उन्होंने कहा कि उनका और सरकार का यही विचार है कि सभी निकायों में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत एक साथ चुनाव करवाए जाए. 

Advertisement

चुनाव तारीख या प्रशासक लगाने का इंतजार

यदि सरकार इन निकायों के चुनाव बाद में करवाती है तो इनमें प्रशासक लगाने के आदेश भी सरकार को जारी करने होंगे. निर्वाचन विभाग ने वोटर लिस्ट की तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि अभी कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है. झुंझुनूं में झुंझुनूं नगर परिषद के अलावा पिलानी व बिसाउ नगरपालिका के कार्यकाल खत्म हो चुका है. जहां पर अब चुनाव की तारीखों या फिर प्रशासक लगाने के आदेशों का इंतजार हो रहा है. 

Advertisement

इससे पहले भी यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कह चुके हैं कि राजस्थान में हर हाल में वन स्टेट वन इलेक्शन लागू किया जाएगा. राजस्थान सरकार की मंशा प्रदेश में 291 निकाय, 7 हजार पंचायतों में एक साथ चुनाव करवाने की है.  बार-बार आचार संहिता लगने से सरकार के काम प्रभावित होते हैं और सरकारी खजाने पर भार पड़ता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन की कवायद तेज, 49 शहरी निकायों में जल्द हो सकती है प्रशासक की नियुक्ति