
CM Bhajan Lal Sharma News: शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि आज यानी 30 मार्च से शुरू हो गया है. रविवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन है. इसका समापन 6 अप्रैल को होगा. नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने देवी के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की. चैत्र शुक्ल पक्ष के यह वासंतिक नवरात्रि है. इन नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. इस नवरात्रि में सभी तरह की शक्तियां पाई जा सकती हैं. इस मौके पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के लोगों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.
समस्त प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 30, 2025
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष नई उमंग, नए संकल्प और नवीन आशाओं के साथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता से अभिसिंचित करे। pic.twitter.com/jT88i46waL
चैत्र नवरात्रि की दी शुभकामनाएं
सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह सोशल मीडिया X पर प्रदेशवासियों को नव संवत्सर और चैत्र नवरात्र स्थापना (30 मार्च) की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष नई उमंग, नए संकल्प और नवीन आशाओं के साथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता से अभिसिंचित करे.

सीएम अवास में घटस्थापना
Photo Credit: NDTV
मुख्यमंत्री निवास में की घटस्थापना
इसके साथ ही जयपुर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर. घट स्थापना की. इसके बाद जयपुर का राज राजेश्वरी में परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों के स्वस्थ, सुखी एवं समृ़द्ध जीवन की प्रार्थना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.