Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र का वह सशक्त स्तंभ है जो समाज में न्याय और समानता की अलख जगाता है. सशक्त न्याय व्यवस्था से ही नागरिकों में सुरक्षा का भाव आता है.
सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि देश में लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों ने न्याय की परिभाषा को नये सिरे से स्थापित किया है. राजस्थान में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है. इससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आई है और आने वाले समय में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा.
यह भवन लोकतंत्र को और भी मजबूत करने का कार्य करेगा. आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन न केवल वर्तमान की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी मार्गदर्शक बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायपालिका किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है. हर व्यक्ति न्याय की आस लेकर न्यायालयों में आता है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर नई अदालतों का सृजन किया जा रहा है और नए जजों की नियुक्ति भी तीव्र गति से की जा रही है. जनता के हित से जुड़े कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ता समाज के शिल्पकार होने के साथ ही न्याय व्यवस्था की सबसे अहम कड़ी हैं. उनकी तर्कशक्ति, ज्ञान और प्रतिबद्धता ही न्याय की आधारशिला है. अधिवक्ता जनता के विश्वास और न्याय की जीत के प्रतीक हैं. यही विश्वास न्याय व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत है और इस विश्वास को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, भ्रष्टाचार, लापरवाही करने वाले 13 कर्मियों पर होगी कार्रवाई
भजनलाल सरकार में रोडवेज का घाटा घटकर 300 करोड़ पर आया, गहलोत सरकार में 1 हजार करोड़ था