Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार देर शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान में हेल्थ सर्विसेज के सुदृढ़ीकरण, मेडिकल एजुकेशन के विस्तार एवं जन स्वास्थ्य योजनाओं के इम्प्लान्टेशन की जानकारी दी गई. साथ ही हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई. सीएम शर्मा ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की है.
लोक मांड गायिका बेगम बतूल को दी बधाई
इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा ने कला के क्षेत्र में लोक मांड गायिका बेगम बतूल और मशहूर उर्दू शायर शीन काफ निजाम को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी. सीएम ने एक्स पर लिखा, 'आज नई दिल्ली में राजस्थान की प्रख्यात भजन और लोक मांड गायिका बेगम बतूल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं की जीवंतता का भी प्रतिनिधित्व करती है.'
शीन काफ़ निज़ाम को पद्म श्री मिलने पर दी बधाई
सीएम ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज राजस्थान के मशहूर उर्दू शायर, आलोचक और साहित्य के विद्वान शीन काफ निजाम को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह गौरवशाली उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा एवं साहित्य के प्रति अटूट समर्पण का सुपरिणाम है.'
ये भी पढ़ें:- सतीश पूनिया के बेटे के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे पक्ष विपक्ष के दिग्गज,पायलट-डोटासरा से लेकर वसुंधरा तक... देखें तस्वीर
ये VIDEO भी देखें