
Satish Poonia Son Marriage: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया के बेटे महीप पूनिया के आशीर्वाद समारोह में राजनीति, प्रशासन और सामाजिक जगत की बड़ी हस्तियां वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचीं. इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से दिग्गज नेताओं का जमावड़ा दिखा. यहां सभी लोग राजनीति को अलग रख विपक्ष के बड़े नेता महीप पूनिया को आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसमें सचिन पायलट से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली भी शामिल हुए.

जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ईपी में आयोजित इस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, असम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित राजस्थान व हरियाणा सरकारों के कई मंत्री, विधायक और भाजपा नेता शामिल हुए.

भाजपा के अलावा कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई विधायक समारोह में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में रूमा देवी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, जयपुर, दिल्ली और हरियाणा से आए पत्रकार, एबीवीपी व युवा मोर्चा के पुराने साथी और पूनिया के राजनीतिक जीवन से जुड़े मित्रों ने भी समारोह में शिरकत कर वर-वधु को शुभकामनाएं दीं.

डॉ. सतीश पूनिया ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक यादगार पल है, जिसे अपनों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं ने और भी खास बना दिया.