CM बनने के बाद पहली बार 18 अगस्त को सीकर आएंगे भजनलाल शर्मा, कार्यकर्ताओं ने की खास तैयारी

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Sikar Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अगस्त को पहली बार सीकर के दौरे पर आएंगे. सीएम बनने के बाद यह भजनलाल शर्मा का पहला सीकर दौरा है. जिसकी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Sikar Visit:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अगस्त को सीएम बनने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर सीकर जिला मुख्यालय पर रहेंगें. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दिन सीएलसी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के सीकर आगमन की तैयारियों को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, धोद विधायक गोरधन वर्मा आदि ने आज भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
    
बैठक में कार्यकर्ताओं की तय की गई जिम्मेदारी

बैठक में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर सीकर को पार्टी के झंडों व बैनरों से सजाया जाए. सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन पर अपनी ओर से बेहतर कार्य करते हुए उस जिम्मेदारी को पूर्ण निर्वहन करे जो उसे दी गई है. जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने मुख्यमंत्री के सीकर प्रवास को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की. 

पूर्व सांसद बोले- सीएम का दौरा ऐतिहासिक बनाना है

उन्होंने हैलीपैड से लेकर मुख्यमंत्री के समारोह स्थल पर पहुंचने के रूट व स्वागत स्थल के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रमुख मार्गों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सीकर प्रवास ऐतिहासिक रहे ऐसे प्रयास हम सबको मिलकर करने हैं. गोकुलपुरा मंडल अध्यक्ष नवरंग हलवाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

बैठक में पूर्व विधायक सहित कई लोग रहे मौजूद

इस दौरान पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, केडी बाबर व राजकुमारी शर्मा, जिला महामंत्री संजय सैनी, बाबुसिंह बाजौर, जगदीश कुमावत, गोविंद सैनी, ओमप्रकाश बिजारणियां, परमेश्वर शर्मा, अशोक चौधरी, जितेंद्र सिंह कारंगा, नंदकिशोर सैनी, बनवारी यादव, सुरेश शर्मा, विष्णु दीक्षित, डॉ. बीएल रणवां, अनिता शर्मा, सुरेश सैनी, राजेश सिंह, महेंद्र जोशी, तेजप्रकाश सैनी, भंवरलाल जांगिड़, विजय सैनी, नवरंग हलवाई, विजय सैनी, गणेश चतेरा, गोकुल प्रसाद माथुर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में लंबे समय बाद प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS और 17 RAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement