IPS RAS Transfer in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सरकार ने लंबे समय बाद फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है. पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और सरकार गठन के बाद भजनलाल शर्मा सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद तबादलों पर रोक लगी थी. अब शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने 7 IPS और 17 RAS अधिकारियों का तबादला किया है. कर्मिक विभाग की ओर से आदेश की चिट्ठी जारी कर दी गई है.
जिन 7 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है, उसमें अजमेर रेंज के IG लता मनोज कुमार के साथ-साथ झुंझुनूं के SP राजर्षि राज और सलुम्बर के एसपी अरशद अली का नाम भी शामिल हैं.
इन 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
- लता मनोज कुमार (2000) महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेन्ज, नया पद- महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान पुलिस अकादमी
- ओम प्रकाश-।।, उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेन्ज, नया पद- उप महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेन्ज, अजमेर
- प्रदीप मोहन शर्मा अतिरिक्त निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर नया पद- उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली
- शरद चौधरी पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर नया पद- पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू
- अरशद अली पुलिस अधीक्षक, सलुम्बर नया पद- पुलिस उपायुक्त, क्राइम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
- राजेश कुमार यादव पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर, नया पद- पुलिस अधीक्षक, सलुम्बर
- राजर्षि राज वर्मा पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनू नया पद- पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर,
राजर्षि राज वर्मा पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक बने रहेंगे.
इन 7 आईपीएस अधिकारियों के साथ राजस्थान में 17 आरएएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. आरएएस अधिकारियों में झुंझुनूं के एडीएम रामरतन सौंकरिया के साथ-साथ केकड़ी और डूंगरपुर के एडीएम भी शामिल हैं.
202408160332018823381RASorderdated16-08-2024 by prabhanshuranjan.prabhu on Scribd
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानिए कब-कब होगी वोटिंग, कब आएंगे नतीजे