राजस्थान में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, जयपुर-जोधपुर और बीकानेर में तेजी से गिरा तापमान; अलर्ट जारी 

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट और कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई शहरों में दिन धूपदार लेकिन रातें बेहद ठंडी रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट से लोगों का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह की धुंध और कोहरे की वजह से सड़कों पर यातायात मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन फिलहाल सर्दी की चुभन जारी है. राज्य में मौसम कुल मिलाकर शुष्क और साफ रहने की उम्मीद है.

पश्चिमी हिस्सों में कोई विशेष चेतावनी नहीं है जबकि उत्तरी भारत के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है. 19 दिसंबर को दिनभर आसमान साफ रहेगा लेकिन रात में ठंड और तेज हो सकती है. सर्दी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है परंतु दिन की गुनगुनी धूप लोगों को सुकून देगी.

जयपुर: राजधानी में हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं

राजधानी जयपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है जो दृश्यता को थोड़ा प्रभावित करेगा. दोपहर में हवा की रफ्तार 4 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जो मौसम को थोड़ा सुखद बनाएगी. शहरवासियों को रात में ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े जरूर पहनने चाहिए.

जोधपुर: दिन गर्म रात ठंडी

जोधपुर में रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिन में 29 डिग्री तक गर्मी महसूस हो सकती है. शाम होते ही ठंड बढ़ जाएगी. यहां आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है. स्थानीय लोग और पर्यटक दिन का फायदा उठा सकते हैं लेकिन रात की सर्द हवाओं से सावधान रहें.

Advertisement

उदयपुर: पर्यटकों के लिए आदर्श मौसम

उदयपुर का मौसम काफी सुखद है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री के साथ आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. यह दिन पर्यटकों के घूमने-फिरने के लिए बिलकुल सही है लेकिन रात में ठंड से बचने के लिए तैयार रहें. झीलों के शहर में सर्दी की यह लहर आकर्षण बढ़ा रही है.

बीकानेर: उत्तरी जिलों में तीव्र ठंड

बीकानेर जैसे उत्तरी जिलों में ठंड ज्यादा तेज है जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर गया. दिन में 27 डिग्री तक पहुंचेगा लेकिन हवा में नमी की वजह से सुबह कोहरा दृश्यता कम कर सकता है. यहां के निवासियों को सुबह की यात्रा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement

अजमेर और कोटा: समान स्थिति में साफ मौसम

अजमेर में तापमान 12 से 27 डिग्री तक रहेगा. हल्की हवाएं चलेंगी और मौसम साफ रहेगा. कोटा में रात का तापमान 10 डिग्री रहा जबकि दिन में 26 डिग्री की उम्मीद है. पूरे राज्य में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है लेकिन ठंडी हवाओं से सर्दी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ठंड और कोहरे का कहर, तापमान 3.7 डिग्री तक गिरा; AQI पहुंचा 250 पार