Rajasthan News: राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुबह की धुंध और कोहरे ने सड़कों पर आवागमन को मुश्किल बना दिया है जबकि प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की चेतावनी से आने वाले दिनों में थोड़ी राहत की उम्मीद है लेकिन फिलहाल ठंड की मार जारी है.
बीकानेर संभाग में कोहरे का कोहराम
बीकानेर संभाग के इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई. नागौर में मंगलवार रात तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री और सीकर शहर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह गिरावट इतनी तेज है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसान खेतों में काम करने में परेशान हैं और बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन दिन मौसम सूखा रहेगा जिससे ठंड और तेज हो सकती है.
सीमावर्ती जिलों में घना कोहरा जारी
पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे जैसलमेर बीकानेर गंगानगर और आसपास के इलाकों में आज भी घना कोहरा देखा गया. यहां तापमान सामान्य के करीब है लेकिन कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भारी दिक्कत हो रही है. कल 17 दिसंबर को भी कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रहा.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा जिससे कोहरे की समस्या बनी रह सकती है. लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से 22 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी यानी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है. लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है.
जयपुर में ठंड के साथ प्रदूषण की दोहरी मार
बढ़ती सर्दी ने प्रदूषण को भी बढ़ावा दिया है. जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 200 के पार पहुंच गया है जो सेहत के लिए खतरनाक है. बुधवार रात 10 बजे शहर का औसत AQI 201 दर्ज किया गया. लेकिन अलग-अलग इलाकों में यह और ज्यादा खराब है. गोपालबाड़ी में सबसे ज्यादा 264 AQI रहा जबकि चित्रकूट में 211.
आदर्श नगर में 201 अग्रसेन हाउसिंग सोसायटी में 195 पुलिस कमिश्नरेट के पास 191 शास्त्री नगर में 191 सुभाष कॉलोनी में 201 और विद्याधर नगर में 165 AQI दर्ज हुआ. डॉक्टरों की सलाह है कि बुजुर्ग और बच्चे बाहर कम निकलें मास्क लगाएं और व्यायाम से बचें. ठंडी हवाओं ने प्रदूषण को नीचे दबा रखा है जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: 8 महीने से अवैध रूप से रखी गईं 11 महिलाओं का रेस्क्यू, 5 पुरुष को भी RLSA ने कराया मुक्त