Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की अंतिम सूची, नए चेहरों को मिला मौका

राजस्थान में कांग्रेस ने रविवार देर शाम 21 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है. अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. आखिरी (सातवीं) सूची मंत्री शांति धारीवाल टिकट लेने में कामयाब हो गए, धारीवाल को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने मंत्री जाहिदा खान को भी टिकट दिया है. साथ ही कांग्रेस की ओर से कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को झोटवाड़ा सीट से टिकट मिला है. इसके अलावा कांग्रेस ने सीएम के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है.

राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के सामने होंगे अभिषेक चौधरी

राजधानी जयपुर के जयपुर ग्रामीण जिले के तहत आने वाली झोटवाड़ा विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौर को मैदान में उतारा है. इधर कांग्रेस ने उनके सामने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को झोटवाड़ा से टिकट दिया है. यहां से पहले लालचंद कटारिया मंत्री है उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा इसलिए अभिषेक चौधरी को मौका मिला है. अभिषेक चौधरी युवा चेहरा है और अशोक के करीबी भी हैं. 

Advertisement

199 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

आपको बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जबकि दूसरी लिस्ट में 43 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. इसी तरह तीसरी लिस्ट में 19, चौथी लिस्ट में 56 और पांचवी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम और छठी लिस्ट में 23 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी. अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. भरतपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) से गठबंधन में छोड़ दी है.

Advertisement

25 नवंबर को होगा मतदान

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार 80 से ज्यादा उम्र के मतदाओं के लिए 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा भी दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-  Rajasthan Elections: कांग्रेस की छठी लिस्ट में भी नहीं आया नाम, इन 21 सीटों पर उम्मीदवार लगाए बैठे हैं टकटकी