Exit Poll Congress Reaction: सात चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के रिजल्ट आ चुके हैं, जिसमें NDA को इस बार फिर भारी बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई है. देशभर में आए आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को डेढ़ सौ के आस-पास सीट मिलने के अनुमान जताए जा रहे हैं. हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है अंतिम नतीजे 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो जाएंगे. इनसबके बीच इस पर बीजेपी के नेता तो अभी से खुशियां मनाने लगे है. लेकिन विपक्ष के नेताओं ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
गहलोत ने बताया एग्जिट पोल को एकतरफा
एक्जिट पोल आने के बाद राजस्थान के पुर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स को एकतरफा बीजेपी को जीतता हुआ दिखाने आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो.'
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं। जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो।#ExitPoll
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 1, 2024
गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा: डोटासरा
राजस्थान में एक्जिट पोल का आकड़ा सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 'राजस्थान में कांग्रेस और गठबंधन के साथी मिलकर बड़ी जीत हासिल करेंगे और देश में इंडिया गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा.'
एक्जिट पोल छोड़िए, "एक्जट" आंकड़ा जनता के पोल में आएगा और भाजपा प्रत्याशियों के मोरिया बोलेंगे।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 1, 2024
राजस्थान में कांग्रेस एवं गठबंधन के साथी मिलकर बड़ी जीत हासिल करेंगे और देश में #इंडिया_गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा। #ExitPoll #INDIA_सरकार_है_तैयार
ये भी पढ़ें- Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में कांग्रेस का खुलेगा खाता, जानें बीजेपी को कितना नुकसान