Rajasthan Politics: ये तस्वीर बहुत खास है! एक साथ कांग्रेस के 4 दिग्गज... राजस्थान की सियासत में क्या मायने

जयपुर में विरोध प्रदर्शन से पहले नेताओं की यह साझा मौजूदगी और चर्चा आगामी चुनावी माहौल में कांग्रेस के भीतर तालमेल और समन्वय को मजबूत करने का संकेत भी देती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक साथ कांग्रेस के 4 दिग्गज

Rajasthan Politics: पार्टी में गुटबाजी, आंतरिक कलह और फिर विधानसभा चुनाव में हार... कांग्रेस राजस्थान में खोई हुई सियासी जमीन को फिर से हासिल करने में जुटी हुई है. आपसी लड़ाई की खबरों के बीच सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने बीते दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को खास संदेश देने की कोशिश की. बीजेपी सरकार को घेरने के मुद्दे पर भी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस नेता अमीन खान की घर वापसी के बाद जब पार्टी में फिर से गुटबाजी की संभावना बढ़ी तो इस बीच राजस्थान की सियायी हल्के से एक खास तस्वीर आई.

पार्टी में एकजुटता वाली तस्वीर

दरअसल, वोट चोरी के खिलाफ को लेकर जयपुर में बुधवार को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन था. प्रदर्शन से पहले कांग्रेस पार्टी में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कक्ष में राजस्थान कांग्रेस के चारों दिग्गज नेता एक साथ बैठे नजर आए. 

Advertisement

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस चर्चा में मौजूद थे. प्रदर्शन शुरू होने से पहले हुई इस मुलाकात में चारों नेताओं ने आपस में गर्मजोशी से अभिवादन किया. इसके बाद संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी राजनीतिक रणनीति और विरोध कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया.

Advertisement

एक्स पर पायलट ने शेयर की तस्वीर

बातचीत के दौरान डोटासरा और जूली अगल-बगल बैठे नजर आए. वहीं गहलोत और पायलट भी पास-पास बैठे दिखाई दिए. बड़ी बात है कि कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया, जिसके जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई. प्रदर्शन से पहले नेताओं की यह साझा मौजूदगी और चर्चा आगामी चुनावी माहौल में कांग्रेस के भीतर तालमेल और समन्वय को मजबूत करने का संकेत भी देती है.

Advertisement

 बता दें कि पिछले कुछ समय से राजस्थान कांग्रेस में तनातनी की खबरें चर्चा में थीं, लेकिन आज की यह तस्वीर और नेताओं की साझा मौजूदगी ने साफ कर दिया कि पार्टी अब पुराने मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुट होकर आगे बढ़ने को तैयार है. इस मुलाकात के जरिए न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी एक बड़ा संदेश देने की कोशिश है. आने वाले समय में कांग्रेस की यह एकजुटता राजस्थान की सियासत में कितना असर डालेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan politics: जयपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, सचिन पायलट बोले- 'वोट चोरी से बड़ा कोई पाप नहीं'

Rajasthan Politics: सचिन पायलट 2028 के चुनाव में होंगे सीएम चेहरा? यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा