
Rajasthan Politics: पार्टी में गुटबाजी, आंतरिक कलह और फिर विधानसभा चुनाव में हार... कांग्रेस राजस्थान में खोई हुई सियासी जमीन को फिर से हासिल करने में जुटी हुई है. आपसी लड़ाई की खबरों के बीच सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने बीते दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को खास संदेश देने की कोशिश की. बीजेपी सरकार को घेरने के मुद्दे पर भी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस नेता अमीन खान की घर वापसी के बाद जब पार्टी में फिर से गुटबाजी की संभावना बढ़ी तो इस बीच राजस्थान की सियायी हल्के से एक खास तस्वीर आई.
पार्टी में एकजुटता वाली तस्वीर
दरअसल, वोट चोरी के खिलाफ को लेकर जयपुर में बुधवार को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन था. प्रदर्शन से पहले कांग्रेस पार्टी में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कक्ष में राजस्थान कांग्रेस के चारों दिग्गज नेता एक साथ बैठे नजर आए.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस चर्चा में मौजूद थे. प्रदर्शन शुरू होने से पहले हुई इस मुलाकात में चारों नेताओं ने आपस में गर्मजोशी से अभिवादन किया. इसके बाद संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी राजनीतिक रणनीति और विरोध कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया.

एक्स पर पायलट ने शेयर की तस्वीर
बातचीत के दौरान डोटासरा और जूली अगल-बगल बैठे नजर आए. वहीं गहलोत और पायलट भी पास-पास बैठे दिखाई दिए. बड़ी बात है कि कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने इस तस्वीर को अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया, जिसके जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई. प्रदर्शन से पहले नेताओं की यह साझा मौजूदगी और चर्चा आगामी चुनावी माहौल में कांग्रेस के भीतर तालमेल और समन्वय को मजबूत करने का संकेत भी देती है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से राजस्थान कांग्रेस में तनातनी की खबरें चर्चा में थीं, लेकिन आज की यह तस्वीर और नेताओं की साझा मौजूदगी ने साफ कर दिया कि पार्टी अब पुराने मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुट होकर आगे बढ़ने को तैयार है. इस मुलाकात के जरिए न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी एक बड़ा संदेश देने की कोशिश है. आने वाले समय में कांग्रेस की यह एकजुटता राजस्थान की सियासत में कितना असर डालेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.